10 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है और 13 मई को परिणाम आ जाएंगे। चुनाव से ठीक से पहले तमाम राजनीतिक दल सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। जनता दल (सेक्युलर) ने भी चुनावी वादों के साथ मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है।

शनिवार (15 अप्रैल) को जनता दल (सेक्युलर) ने ऐलान किया कि हमारी सरकार आने पर हर साल पांच एलपीजी सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे, स्त्री शक्ति ऋण माफ कर दिया जाएगा,निजी नौकरियों में कन्नड़ लोगों के लिए आरक्षण दिया जाएगा और बड़ी बीमारियों के इलाज के लिए 25 लाख रुपये तक का ग्रांट दिया जाएगा यह जनता दल (सेक्युलर) 12 वादों में से कुछ प्रमुख वादे हैं।

कौन-कौन से बड़े वादे

जनता दल (सेक्युलर) के प्रमुख और पूर्व प्रधान मंत्री एच डी देवेगौड़ा ने इस घोषणा पत्र में मुसलमानों को भरोसा दिलाया है कि सच्चर कमेटी की सिफ़ारिशों को लागू किया जाएगा। पुलिस के भुगतान में समानता होगी , विकलांगों के लिए 2500 रुपए महीना पेंशन दिया जाएगा और बुजुर्गों को 5000 हजार दिए जाएंगे।

महिलाओं के लिए क्या खास?

जनता दल (सेक्युलर) ने घोषणापत्र में महिलाओं के लिए किए गए वादों में हर साल पांच एलपीजी सिलेंडर मुफ्त देने गर्भवती महिलाओं को छह महीने के लिए 6000 रुपये, विधवा पेंशन को 900 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये करने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 5000 रु. देने का ऐलान किया है। साथ ही वादा किया गया है कि केंद्र सरकार से कन्नड भाषा को सेंटर के इम्तेहान में शामिल करने के लिए कहा जाए। हाई स्कूल और प्री यूनिवर्सिटी छात्राओं जिनकी उम्र 18 साल हो गयी है के लिए वादा किया है कि उन्हें 6.8 लाख साइकिल बांटी जाएंगी। इसके अलावा हेल्थ सेक्टर और दूसरे क्षेत्रों को लेकर भी कई वादे किए गए हैं।

घोषणापत्र में राज्य में किसानों के लिए प्रति एकड़ 10,000 रुपये की सहायता, कृषि में लगे पुरुषों से शादी करने वाली लड़कियों को 2 लाख रुपये का अनुदान और 2000 रुपये का मासिक भुगतान करने का भी वादा किया है।