कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Elections) के लिए राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार जारी है। प्रचार के दौरान कई नेताओं ने आपत्तिजनक बयानबाजी भी की है। इसी क्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) के बेटे प्रियांक खड़गे भी शामिल हैं। प्रियांक खड़गे (Priyank kharge) ने पीएम नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसके बाद बीजेपी नेताओं ने उनकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी।

चुनाव आयोग (Election Commission) ने बीजेपी नेताओं शिकायत का संज्ञान लिया है और प्रियांक खड़गे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। चुनाव आयोग ने उनके बयान को अपमानजनक और प्रथम दृष्टया आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए जवाब मांगा है। साथ ही चुनाव आयोग ने कहा है कि अगर कोई जवाब नहीं मिलता है तो वह उचित कार्यवाही करेगा।

बता दें कि प्रियांक खड़गे ने पीएम मोदी को नालायक कह दिया था, जिसके बाद बीजेपी नेताओं ने उनकी शिकायत दर्ज कराई थी। चुनाव आयोग ने अपने बयान में कहा कि भाषण के वीडियो को आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों के आलोक में जांच की गई और अचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। 4 मई तक प्रियांक खड़गे को नोटिस का जवाब देना होगा।

वहीं अपने बेटे की टिप्पणी पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था, “प्रियांक ने ऐसा कुछ नहीं कहा। उन्होंने एक सांसद को लेकर यह टिप्पणी की थी। इसलिए प्रधानमंत्री मोदी के लिए ये शब्द उनके मुंह में मत डालो। हर जगह यह जानबूझकर हो रहा है।” बता दें कि 27 अप्रैल को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जहरीला सांप बताया था।

चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करते समय आदर्श आचार संहिता प्रावधानों के उल्लंघन के लिए भाजपा उम्मीदवार और स्टार प्रचारक बसनगौड़ा आर पाटिल (Basanagouda R Patil) को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

मल्लिकार्जुन खड़गे की टिप्पणी का पीएम मोदी ने भी जवाब दिया था। पीएम मोदी ने मल्लिकार्जुन खड़गे पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा था, “कांग्रेस का सबसे बड़ा मुद्दा सांप हैं। लोग मेरी तुलना सांप से कर रहे हैं। सांप भगवान शंकर के गले की शोभा है और मेरे लिए देश की जनता ईश्वर का रूप है। ईश्वर रूपी जनता के गले का सांप होना मुझे स्वीकार है।”