कर्नाटक में मतदान के बीच कई जगह से वोटिंग को लेकर शिकायतें सामने आईं। कहीं पर मतदान को प्रभावित करने का प्रयास किया गया, तो किसी बूथ पर वोटिंग ही रोक दी गई। मतदाताओं के साथ राजनीतिक दलों ने इस संबंध में अपनी नाराजगी जाहिर की है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि काराडिगुड्डा में पोलिंग एजेंट ने मतदाताओं पर कांग्रेसी उम्मीदवार को वोट देने का दबाव बनाने की कोशिश की।

आपको बता दें कि कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों में से 222 के लिए आज (12 मई) को मतदान हो रहा है। चुनाव के नतीजे 15 को जारी किए जाएंगे। ताजा मामला धारवाड़ से जुड़ा है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसी संबंध में दोपहर में पोलिंग बूथ के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि काराडिगुड्डा में बूथ संख्या-58 पर पोलिंग स्टाफ मतदान करने आए लोगों से कांग्रेस उम्मीदवार विनय कुलकर्णी को वोट देने के लिए कह रहा था। चुनाव आयोग के अधिकारी भी इस दौरान मौजूद थे।

कर्नाटक चुनाव Live: वोटिंग जारी, देवगौड़ा-येदियुरप्पा ने डाले वोट, 1 बजे तक 36 फीसदी वोटिंग

उधर, धासराहल्ली में भी कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला। यहां कई वोटरों ने मतदान के दौरान पोलिंग बूथ स्टाफ के वोटिंग में हस्तक्षेप करने का दावा किया। एक मतदाता ने इसका विरोध किया और बाद में चुनाव आयोग में इसकी शिकायत की। चुनाव आयोग ने इस संबंध में आरोपी पोलिंग स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। देखिए वीडियो-

वहीं, हेब्बल में वीवीआईपी नेतागिरी के चलते वोटिंग प्रभावित हुई। पोलिंग एजेंटों ने यहां पर वोटिंग मशीनें बंद कर दी थीं, जिसके कारण लोग अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाए। बाद में कुछ न्यूज चैनल्स के जरिए इस घटना से जुड़ी वीडियो क्लिप भी सामने आई है। देखें वीडियो-