कर्नाटक चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद कांग्रेस पार्टी का शपथ ग्रहण समारोह भी हो गया है। उस समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर कर्नाटक की जनता के सामने अपने पांच बड़े वादों को दोहराया है। जोर देकर कहा गया है कि जो पांच वादे किए गए, उन्हें पहली ही मीटिंग में कानून का रूप दे दिया जाएगा।

राहुल गांधी ने बताया कांग्रेस की जीत का कारण

राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक की जनता को मैं शुक्रिया कहना चाहता हूं। जिन मुश्किलों का आपने सामना किया, उस बारे में सिर्फ आप और हम जानते हैं। मैं साफ करना चाहता हूं कि कर्नाटक में कांग्रेस की जीत इसलिए हुई है क्योंकि हम दलितों, गरीबों और पिछड़ों के साथ खड़े रहे। हमने कर्नाटक में नफरत के बाजार में अब कई मोहब्बत की दुकानें खोल दी हैं।

राहुल का बड़ा वादा, कर पाएंगे पूरा?

कांग्रेस नेता ने बड़ा ऐलान करते हुए ये भी कहा कि एक से दो घंटे के अंदर में राज्य सरकार की पहली कैबिनेट बैठक होगी और उसमें हमारे जो पांच वादे हैं, उन्हें कानून का रूप दे दिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि जिन पांच वादों की बात राहुल कर रहे हैं, उन्हीं की बदौलत कर्नाटक में कांग्रेस को ये प्रचंड जीत मिली है। कांग्रेस ने वादा किया है कि हर परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी बेरोजगारों को मासिक भत्ता दिया जाएगा, हर परिवार की महिला को दो हजार रुपये मासिक भत्ता, हर गरीब परिवार को 10 किलो फ्री अनाज, महिलाओं के लिए बसों में फ्री सफर।

सफल रहा शपथ ग्रहण

अब राहुल कह रहे हैं कि इन्हीं वादों को पहली ही मीटिंग में हरी झंडी दिखा दी जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार को सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली, वहीं डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम की शपथ ली। पहले इस सीएम पद को लेकर काफी रस्साकशी का दौर चला, डीके के नाजार होने की अटकलें भी आईं, लेकिन अब हाईकमान ने दोनों ही गुटों को मना लिया है और कर्नाटक में नई सरकार बन गई है।

कर्नाटक के नतीजे क्या रहे?

कर्नाटक चुनाव के नतीजों की बात करें तो इस बार 224 विधानसभा सीटों वाले राज्य में कांग्रेस के खाते में 135 सीटें गई हैं, बीजेपी को 66 सीटों पर रोक दिया गया है और जेडीएस को सिर्फ 19 सीटों से संतुष्ट करना पड़ा है। इस चुनाव एक बार फिर कर्नाटक के उस 38 साल पुराने ट्रेंड को बरकरार रखा है जहां पर हर पांच साल में सरकार बदल जाती है।