कर्नाटक चुनाव की मतगणना अभी जारी है। ताजा रुझानों के मुताबिक बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है लेकिन वो बहुमत के आंकड़े से अभी दूर है। ऐसी स्थिति में कांग्रेस ने बड़ी चाल चलते हुए जेडीएस को अपने पाले में करने की मुहिम तेज कर दी है। टीओआई के मुताबिक कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जेडीएस प्रमुख एचडी देवगौड़ा से बात की है और राज्य में नई सरकार के गठन पर चर्चा की है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने जेडीएस नेता एचडी कुमारास्वामी को मुख्यमंत्री का पद ऑफर किया है। कांग्रेस एक दिन पहले ही प्लान बी, सी और डी के लिए कई वरिष्ठ नेताओं के बेंगलुरु भेज चुकी है। बेंगलुरु से राज्य सभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद लगातार सोनिया गांधी और राहुल गांधी से संपर्क बनाए हुए हैं।

खबर है कि जेडीएस ने भी कांग्रेस के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। अगर बीजेपी 106 सीटें पर अटक जाती है तो कांग्रेस-जेडीएस के नेता बुधवार को राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। इस बीज आज शाम सीएम सिद्धारमैया राज्यपाल से मुलाकात करने वाले हैं। कांग्रेस प्लान सी के तहत निर्दलीय विधायक को भी पाले में करने में जुटी है। इसके लिए पार्टी ने डीके शिवकुमार को अधिकृत किया है। शिवकुमार ने मुलबगल के निर्दलीय उम्मीदवार से मीटिंग भी की है।

कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य में अगली सरकार जेडीएस और कांग्रेस गठबंधन की बनेगी और एचडी कुमारास्वामी अगले मुख्यमंत्री होंगे। यानी कांग्रेस की 72 और जेडीएस-बीएसपी की 40 सीटें मिलाकर कुल 112 सीटें होती हैं। अगर निर्दलीय विधायक ने इस गठबंधन को समर्थन दे दिया तो यह आंकड़ा 113 हो जाएगा, जो बहुमत के लिए जरूरी आंकड़ा है। वैसे सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद भी गेंद राज्यपाल वजूभाई वाला के पास रहेगा। अगर वो सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते बीजेपी को सरकार बनाने के लिए न्योता देते हैं तो कांग्रेस-जेडीएस का खेल खत्म हो सकता है।

[jwplayer BpVoMiTM]

Follow Jansatta Coverage on Karnataka Assembly Election Results 2018. For live coverage, live expert analysis and real-time interactive map, log on to Jansatta.com