Bangalore Karnataka Election 2018 Voting Updates: कर्नाटक के दक्षिण बैंगलोर में बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को मतदाताओं को पैसे बांटते हुए पकड़ा गया है। ये घटना नलिनी रघुनाथ राव डिग्री कॉलेज पोलिंग बूथ की है। ये पोलिंग बूथ दक्षिण बैंगलोर में स्थित है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने 600 रुपये बांटे और बीजेपी के कार्यकर्ता 500 के नोट वोटर्स को बांट रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पहले कतार में खड़े लोगों की पहचान की। उनके वोटर्स आईडी कार्ड की पहचान की, इसके बाद उन्हें पैसे दिये। बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए 1.5 लाख सुरक्षाबल लगाये गये हैं, इनमें से 50 हजार केन्द्रीय पैरामिलिट्री भी शामिल हैं। सरकार स्वच्छ और निष्पक्ष मतदान करवाने का दावा कर रही है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शनिवार को बड़ी संख्या में लोग मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचे। राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस, विपक्षी भाजपा और जेडी-एस जीत का दावा कर रहे हैं। कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार सिद्धारमैया ने कहा कि वह बहुत आश्वस्त हैं कि उनकी पार्टी सत्ता में बनी रहेगी।
चुनाव अधिकारियों का कहना है कि दोपहर एक बजे तक 5.06 करोड़ से अधिक मतदाताओं में से तीन तिहाई से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य की अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी.आर. ममता ने कहा, “राज्य के 222 विधानसभा क्षेत्रों में दोपहर एक बजे तक औसत मतदान प्रतिशत 36.5 फीसदी रहा। बेंगलुरू शहर में 28 फीसदी मतदान हुआ।” तटीय जिले दक्षिण कन्नड़ में लगभग 47 फीसदी मतदान हुआ। वहीं कुछ स्थानों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत मिली। एक चुनाव अधिकारी ने कहा, “कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी, सूची से मतदाताओं के नाम नदारद होने और मतदान प्रक्रिया शुरू होने में देरी जैसी शिकायतों को छोड़कर अभी तक मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही।”
राज्य में विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी.एस. येदियुरप्पा सबसे पहले वोट करने वालों में से रहे। उन्होंने मलनाड क्षेत्र के शिवमोगा जिले के शिकारीपुरा में वोट किया। उन्होंने कहा कि भाजपा 140-150 सीटें जीतेगी और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने शपथ ग्रहण समारोह में बुलाएंगे। सिद्धारमैया ने शनिवार को मतदान करने के बाद येदियुरप्पा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा नेता मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं और कांग्रेस 120 से अधिक सीटें जीतने में कामयाब रहेगी। जनता दल-सेक्युलर प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी.देवगौड़ा और उनकी पत्नी चेनम्मा और बेटे एच.डी.रेवन्ना ने हसन जिले के होलेनारसिपुर में मतदान तिया।
