कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को हुई वोटिंग के बाद शनिवार (13 मई) को मतगणना जारी है। रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस नेता सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने जीत दर्ज की है। कर्नाटक के चुनाव मैदान में प्रमुख उम्मीदवारों में कांग्रेस नेता सिद्धारमैया, केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार, भाजपा के दिग्गज नेता बसवराज बोम्मई, बीएस येदियुरप्पा के बेटे बी वाई विजयेंद्र, पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और के वी सोमन्ना शामिल हैं।

ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कर्नाटक की जनता ने इन बड़े नेताओं में से किसे सिर-आंखों पर बैठाया है और किसे हार का स्वाद चखना पड़ा है। आइए देखते हैं कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों पर किस दल का कौन सा प्रत्याशी आगे चल रहा है।

विधानसभा उम्मीदवार पार्टी नतीजे
चन्नापटनाएचडी कुमारस्वामीजेडीएसजीते
चिकमंगलूरएचडी थम्मैयाकांग्रेसजीते
धारवाड़विनय कुलकर्णीकांग्रेसजीते
हुबली -धारवाड़-मध्य महेश तेंगिंकाईबीजेपीजीते
शिग्गांवबसवराज बोम्मईबीजेपी जीते
चित्तपुर प्रियांक खड़गेकांग्रेस जीते
उडुपीयशपाल बीजेपीजीते
वरुणा सिद्धारमैयाकांग्रेस जीते
शिकारीपुरविजयेंद्र येदियुरप्पाबीजेपीजीते
बेल्लारीबी नागेंद्रकांग्रेसजीते
बेल्लारी सिटीनारा भरत रेड्डीकांग्रेसजीते
चामराजनगरसी. पुत्तरंगशेट्टीकांग्रेसजीते
कनकपुराडी के शिवकुमारकांग्रेसजीते
शिमोगाचन्नबसप्पा (चेन्नी)बीजेपीजीते
हासन स्वरूप प्रकाश जेडीएस जीते

Karnataka Vidhan Sabha Chunav Result 2023 : चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, 135 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी जीत चुके हैं जबकि 1 सीट पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने बढ़त बनाई हुई है। कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि हमने पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी के यहां आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा और देखिए क्या हुआ। हमें जैसी उम्मीद थी, हमें बहुमत मिला।