कर्नाटक में विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Elections) अब बेहद नजदीक है। राज्य की हर सीट पर प्रत्याशियों ने वोटर्स को लुभाने के लिए पूरा जोर लगाया हुआ है। हालांकि कर्नाटक की धारवाड़ ग्रामीण विधानसभा सीट पर अन्य सीटों के मुकाबले नजारा थोड़ा अलग है। यहां कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी विनय कुलकर्णी कोर्ट के फैसले की वजह से प्रचार से दूर है। सुप्रीम कोर्ट ने उनके धारवाड़ ग्रामीण विधानसभा सीट (Dharwad Rural Seat) में एंट्री पर रोक लगाई हुई है। विनय कुलकर्णी की जगह उनके प्रचार की कमान उनकी पत्नी शिवलीला कुलकर्णी ने संभाली हुई है।

कर्नाटक सरकार में मंत्री रह चुकी विनय कुलकर्णी को जून 2016 में बीजेपी नेता और जिला पंचायत सदस्य योगेशगौड़ा गौदर की हत्या के मामले में नवंबर 2020 में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। उन्हें सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस शर्त पर बेल दी गई कि वे धारवाड़ में प्रवेश नहीं करेंगे। धारवाड़ जिले को कर्नाटक की सांस्कृतिक राजधानी भी माना जाता है। विनय कुलकर्णी को यहां कोर्ट की अनुमति के बिना प्रवेश की अनुमति नहीं है। कोर्ट ने उनको यहां एंट्री की इजाजत नहीं दी है।

पति विनय कुलकर्णी की अनुपस्थिति में शिवलीला कुलकर्णी ने विधानसभा सीट पर प्रचार का जिम्मा उठाया हुआ है। वह लगातार यहां उन विकास कार्यों के बारे में बात कर रही हैं, जो विनय कुलकर्णी के द्वारा करवाए गए हैं। विनय कुलकर्णी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे मौजूदा विधायक और बीजेपी के उम्मीदवार अमृत देसाई अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं। अमृत देसाई का मानना है कि इलाके में किए गए विकास कार्यों उनकी जीत सुनिश्चित करेंगे।

पति विनय कुलकर्णी के खिलाफ मर्डर के मामले को लेकर शिवलीला कुलकर्णी कहती हैं कि केंद्र सराकर में जो लोग हिस्सा हैं, उसके खिलाफ भी आपराधिक मामले हैं लेकिन वह देश चला रहे हैं। न्यूज एजेंसी PTI से बातचीत में उन्होंने आगे कहा, “मेरे पति विनय कुलकर्णी पिछले दो साल से विधानसभा में नहीं हैं क्योंकि उनके खिलाफ मामला दर्ज है। मैं यहां काम कर रही हूं… उन्होंने यहां काफी काम किया है। यहां कृषि लोगों की इनकम का मेन सोर्स है। उन्होंने लोगों के लिए काफी काम किया है।”

शिवलीला दावा करती हैं कि धारवाड़ ग्रामीण के लोग चाहते हैं कि विनय कुलकर्णी अपने क्षेत्र में लौटें क्योंकि पिछले पांच सालों में यहां विकास नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि विनय राज्य की सीमा पर रुके हुए हैं। क्षेत्र के लोग, युवा और बुजुर्ग उनसे मिलने के लिए वहीं जा रहे हैं। वो लोगों से वर्चुअली भई मिल रहे हैं। बीजेपी पर हमला करते हुए शिवलीला कहती हैं कि वो सिर्फ अडाणी और अंबानी का समर्थन करते हैं।

बेलगाम जिले के इनामहोंगल में PTI से बात करते हुए विनय कुलकर्णी कहते हैं कि उनकी पत्नी उनकी गैर-मौजूदगी में चार्ज संभाला हुआ है। वह दावा करते हैं, “यह चुनाव बिल्कुल अलग है। यह मेरे जीवन का एक बड़ा मोड़ है। सभी लोग मेरा समर्थन कर रहे हैं और मैं यह चुनाव बड़ी आसानी से जीत लूंगा।”

दो बार विधायक रह चुके विनय कुलकर्णी कहते हैं कि वह सिर्फ एक चुनाव हारे हैं और उन्हें विश्वास है कि इसबार बड़ी संख्या में लोग उनका समर्थन करेंगे। वह कहते हैं कि मेरे क्षेत्र में भी को विश्वास है कि मेरी जीत होगी। मैं विधानसभा में नहीं हूं लेकिन करीब 10 हजार लोग नियमित रूप से मेरे लिए इकट्ठा हो रहे हैं, यह आसान नहीं है। उनका कहना है कि पत्नी के अलावा पार्टी के कार्यकर्ता भी उनके लिए कैंपन कर रहे हैं।

बीजेपी भी कर रही जीत का दावा

विनय कुलकर्णी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बीजेपी उम्मीदवार को इस बार भी अपनी जीत का विश्वास है। वह कहते हैं कि धारवाड़ ग्रामीण में उनके खिलाफ कोई एंटी इनकंबेंसी नहीं है। वह कहते हैं कि बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में क्षेत्र में वास्तव में बहुत मेहनत की है। हमारे पास बीएस येदियुरप्पा और प्रल्हाद जोशी का मार्गदर्शन है, बड़ी संख्या में लोग हमारा समर्थन कर रहे हैं।