कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही सबकी निगाहें कुछ प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों पर टिक गई हैं। वर्तमान 224 सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 24 मई 2023 को समाप्त हो रहा है। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस के दिग्गज नेता एचडी कुमारस्वामी ने चन्नापटना से नामांकन भरा है।
चन्नापटना सीट पर बीजेपी और जेडीएस के बीच मुकाबला
चन्नापटना निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी और जेडीएस के बीच कड़ा मुक़ाबला होने वाला है। यह कर्नाटक की उन विधानसभा सीटों में से है, जिनपर पूरे देश की नजर है और जिनके परिणाम से सरकार गठन की प्रक्रिया प्रभावित होगी। यहां से भाजपा के उम्मीदवार सी पी योगेश्वर चुनावी मैदान में उतरे हैं। तो वहीं जेडीएस से पूर्व सीएम एच डी कुमारस्वामी भी इस सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।
दूसरी बार चन्नापटना सीट पर उतरे कुमारस्वामी
चन्नापटना निर्वाचन क्षेत्र में शहर के 31 वार्ड शामिल हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र में 2,17,606 वोटर हैं। जिनमें मुस्लिम वोटर 42.96 प्रतिशत और हिंदू वोटर 55.66 प्रतिशत हैं। कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी पड़ोसी रामनगर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। मौजूदा विधानसभा में कुमारस्वामी चन्नापटना विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं जबकि रामनगर का प्रतिनिधित्व उनकी पत्नी अनिता कुमारस्वामी करती हैं। 2018 के चुनाव में कुमारस्वामी की पत्नी अनिता ने यहां से चुनाव लड़ा था। एचडी कुमारस्वामी दूसरी बार चन्नापटना सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। 2018 से पहले वे रामनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते रहे हैं।
2013 से पहले चन्नापटना सीट को लगातार चार बार जीत चुके हैं सीपी योगेश्वर
भाजपा ने 2023 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में चन्नापटना सीट पर कोई बदलाव नहीं किया है और सीपी योगेश्वर पर ही भरोसा जताया है। पिछले चुनाव में सीपी योगेश्वर इस सीट से चुनाव हार गए थे लेकिन भाजपा ने उन्हें एमएलसी बनाकर इनाम दिया था। जेडीएस नेता कुमारस्वामी और सीपी योगेश्वर के बीच हार-जीत का अंतर भी महज 21 हजार वोट का था। खास बात ये है कि सीपी योगेश्वर 2013 से पहले इस सीट को लगातार चार बार जीत चुके हैं।
कर्नाटक विधानसभा का चन्नापटना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रामनगर जिले में स्थित निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। यह आठ अन्य विधानसभा क्षेत्रों के साथ बैंगलोर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा है। 2018 के चुनाव में जेडीएस नेता एच डी कुमारस्वामी को 87,995 वोट, बीजेपी नेता सीपी योगेश्वर को 66,465 और कांग्रेस के एचएम रेवन्ना को 30,208 वोट मिले थे।