Karnataka Assembly Election Results 2023:
कर्नाटक में कांग्रेस ने 137 सीटों पर जीत हासिल कर ली है। यहां बीजेपी 70 सीटों का भी आंकड़ा नहीं छू पाई है। वहीं कनकपुरा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी डीके शिवकुमार भारी मतों से विजयी हुए हैं।
राज्य में 10 मई को सभी विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए थे। कर्नाटक की कनकपुरा विधानसभा सीट राज्य की सबसे महत्वपूर्ण सीटों में से एक है, यहां राज्य कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार चुनाव मैदान में थे।
कांग्रेस के डीके शिवकुमार जीते
- कांग्रेस के डीके शिवकुमार बंपर वोटों से जीत गए हैं। उन्हें कुल 70,639 वोट मिले हैं। वहीं जेडीएस के बी नागाराजू को 12689 और बीजेपी के आर. अशोका को 10930 वोट ही मिले। इस हिसाब से डीके शिवकुमार ने दोनों विपक्षी प्रत्याशियों को करीब 57 हजार व 59 हजार वोटों से हराया। जीत के बाद भावुक हुए शिवकुमार ने कहा है कि ये अखंड कर्नाटक की जीत है।
- डीके शिवकुमार को 12 बजे तक 56, 309 वोट हासिल हुए। जेडीएस के बी नागाराजू को 9,824 और बीजेपी के आर. अशोका को 9091 वोट मिले। इस हिसाब से डीके शिवकुमार की जीत तय है।
- इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट के अनुसार, डीके शिवकुमार को सुबह 10.53 बजे तक 32,294 वोट हासिल हुए। जेडीएस के बी नागाराजू को 5440 और बीजेपी के आर अशोका को 5037 वोट मिले।
- इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट के अनुसार, 9 बजकर 42 मिनट तक डीके शिवकुमार को 6657 वोट मिले। वहीं दूसरे नंबर पर जनता दल के बी नागाराजू हैं, जिन्हें अब तक 990 मत मिले हैं। तीसरे नंबर पर बीजेपी के आर अशोका है, जिन्हें 658 वोट मिले हैं।
कनकपुरा रॉक के नाम से जाने जाते हैं डीके शिवकुमार
कनकपुरा विधानसभा सीट (Kanakapura Assembly Constituency) से डीके शिवकुमार जिन्हें कि ‘कनकपुरा रॉक’ के नाम से भी जाना जाता है, वह एक बार फिर चुनाव मैदान में हैं। वह पिछले सात बार से इस सीट से विधायक चुने जा रहे हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में, उन्होंने जद (एस) के उम्मीदवार को 79,909 मतों के अंतर से हराकर इस सीट पर अपनी जीती पक्की की थी। हालांकि, वक्त के साथ भाजपा भी यहां मजबूत हुई है।
बीजेपी ने इस सीट से डीके शिवकुमार के खिलाफ आर अशोक को मैदान में खड़ा किया था. वहीं, जद (एस) के बीआर रामचंद्र भी यहां से खड़े थे। डीके शिवकुमार कनकपुरा निर्वाचन क्षेत्र में अपराजेय रहे हैं। ऐसे में इस बार चुनाव काफी रोमांचक था। कनकपुरा में वोक्कालिगा समुदाय का अच्छा प्रतिनिधित्व है और आर अशोक और शिवकुमार दोनों ही उसी समुदाय के हैं। दूसरी तरफ जद (एस) से बी नागराजू मैदाव मैदान में हैं।
वरुणा में किस जाति के कितने वोटर?
वरुणा विधानसभा सीट पर वोक्कालिगा जाति के मतदाता बहुतायत में हैं। ये पारंपरिक तौर पर कांग्रेस के मतदाता माने जाते हैं। डीके शिवकुमार भी इसी जाति से आते हैं। इसके बाद सबसे ज्यादा संख्या दलित मतदाताओं की है। वोक्कालिगा समुदाय को मनाने के लिए बीजेपी भी लगातार कोशिश कर रही थी। पिछले कुछ सालों में बीजेपी को भी इस सीट पर बढ़त देखने को मिली।
पिछले चुनावों में क्या रहा रिजल्ट?
साल 2018 में कनकपुरा सीट से कांग्रेस के डीके शिवकुमार ने जेडीएस से नारायण गौड़ा को शिकस्त दी थी। कांग्रेस प्रत्याशी को यहां 127,552 वोट हासिल किए थे। वहीं जेडीएस को 47,643 वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर बीजेपी की नेता नंदिनी गौड़ा रहीं। उन्हें सिर्फ 6,273 वोट मिले। इस सीट पर डीके शिवकुमार लगातार जीत हासिल करते रहे हैं। उन्हें खिलाफ कई बार दूसरे नंबर का प्रत्याशी आधे वोट भी हासिल नहीं कर सका है।