Lok Sabha Election 2019: दक्षिण भारत के लोकप्रिय नेता और फिल्म अभिनेता कमल हासन ने रविवार (24 मार्च) को बड़ा ऐलान किया। इस दौरान उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया। हालांकि, इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) का घोषणा पत्र और पार्टी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की। हासन ने कहा कि पार्टी के सभी उम्मीदवार मेरा ही चेहरा हैं।

फरवरी में बनाई थी पार्टी : पार्टी को संबोधित करते हुए हासन ने कहा कि वे पार्टी के लिए रथ खींचने वाला बनने से बेहतर रथ बनना पसंद करेंगे। बता दें कि कमल हासन ने फरवरी 2018 में अपनी पार्टी बनाई थी। इसका नाम उन्होंने ‘मक्कल निधि मय्यम’ रखा था।

National Hindi News Today Live: जानें पल-पल की खबर

नौकरियां, महिलाओं के लिए समान वेतन और आरक्षणः कमल हासन ने अपने घोषणा-पत्र में कई अहम वादे किए हैं। इनमें युवाओं के लिए नौकरियां, महिलाओं के लिए समान वेतन और आरक्षण शामिल है। साथ ही, किसानों के लिए 100 प्रतिशत वेतन का भी जिक्र किया गया है। 64 वर्षीय हासन ने कहा कि अगर उनकी पार्टी चुनाव जीतती है तो वे लोगों के लिए 50 लाख नौकरियों की व्यवस्था करेंगे और महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण भी देंगे। उन्होंने कहा कि महिलाओं को भी उतना ही वेतन दिया जाएगा, जितना पुरुषों को दिया जाता है। इन वादों की फेहरिस्त में मुफ्त वाई-फाई, राजमार्गो पर कोई टोल न लगे, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के राशन की होम डिलीवरी भी शामिल हैं।

20 मार्च को जारी की थी पहली लिस्टः मक्कल निधि मय्यम पार्टी ने बीते बुधवार (20 मार्च) तमिलनाडु और पुडुचेरी में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। इसमें 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई थी। उस समय जब हासन से सवाल किया गया कि क्या वह चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा था कि इस बारे में उनकी पार्टी अंतिम फैसला करेगी।