मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का ऐलान कभी भी हो सकता है। बीजेपी राज्य विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीन लिस्ट जारी कर चुकी है। अब खबर यह है कि शिवराज सरकार में मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। एमपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इसकी पुष्टि भी की है। यशोधरा राजे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ हैं।

वीडी शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि यशोधरा राजे सिंधिया हमारी सीनियर नेता है। हेल्थ से जुड़ी समस्याओं की वजह से उन्होंने संगठन से निवेदन किया है कि वो इस बार चुनाव नहीं लड़ना चाहती हैं। संगठन उनके इस निवेदन पर उचित निर्णय लेगा। उन्होंने कहा कि यह यशोधरा राजे का पर्सनल इशू है। हकीकत में वे रेस्ट करना चाहती हैं क्योंकि वो चार बार कोरोना से संक्रमति होने के बाद समस्याओं का सामना कर रही हैं। इसलिए उन्होंने पार्टी से निवेदन किया है।

क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया लड़ सकते हैं चुनाव?

यशोधरा राजे के विधानसभा चुनाव लड़ने के इनकार से पहले से ही अटकलें लगाई जा रही हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी चुनाव लड़वा सकती है। अब उनकी बुआ के इनकार के बाद यह कयास और भी ज्यादा तेज हो गए हैं। राजनीतिक हल्कों में चर्चा है कि यशोधरा को इस बार बीजेपी टिकट नहीं देने का मन बना चुकी थी। इससे पहले ही उन्होंने तबीयत का हवाला देकर अपने कदम पीछे खींच लिए।

कांग्रेस ने BJP पर कसा तंज

यशोधरा के चुनाव लड़ने के इनकार पर कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसा है। एमपी कांग्रेस मीडिया डिपार्टमेंट के चेयरमैन केके मिश्रा ने दावा किया कि आने वाले समय में बीजेपी कई और नेता भी ऐसा बहाने बनाएंगे। मिश्रा ने कहा, “सबसे पहले मैं चाहूंगा कि यशोधरा राजे सिंधिया जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। दूसरा मैं कहूंगा कि आने वाले समय में कई और मंत्री ऐसे बहाने बनाएंगे क्योंकि उन्हें टिकट नहीं मिलने और हारने का डर है।”