Lok Sabha Election 2019 के लिए में उग्र बयानों का सिलसिला जारी है। अब इस फेहरिस्त में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की छात्र नेता शेहला राशिद का नाम जुड़ा है। ट्विटर पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें शेहला कह रही हैं, ‘हिंदू हो या मुसलमान, सारे अमीर व्यक्ति शाम को होटल में बैठकर एक साथ बीफ खाते हैं और दारू पीते हैं।’ बताया जा रहा है कि यह वीडियो उस वक्त का है जब शेहला जेएनयू के अपने साथी छात्र नेता कन्हैया कुमार के लिए चुनाव प्रचार कर रही थीं। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि वीडियो चुनाव प्रचार के दौरान का ही है।

शेहला के लिए मुसीबत बन सकता है ये बयानः जेएनयू छात्र संघ की उपाध्यक्ष रहीं शेहला कई बार टेलीविजन डिबेट्स में भी हिस्सा लेती हैं और देश की एक चर्चिच छात्र नेता हैं। उनके इस बयान से विवाद खड़ा हो सकता है। उल्लेखनीय है कि देश में बीफ बैन की मांग होती रही है। वहीं एक तबका प्रतिबंध के खिलाफ आवाज उठाते हुए कई बार सार्वजनिक स्थानों पर बीफ परोसने जैसे कदम भी उठा चुका है।

National Hindi News, 25 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की अहम खबरों के लिए क्लिक करें

गो-तस्करी और गो-हत्या जैसे मसलों पर मॉब लिंचिंग की घटनाओं के बाद से देश में बीफ संवेदनशील मुद्दों में शुमार हो चुका है। ऐसे में शेहला का यह बयान उनके लिए नई मुसीबत खड़ी कर सकता है।

बेगूसराय लोकसभा सीट की पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें

 

गिरिराज के खिलाफ मैदान में हैं कन्हैयाः जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष रहे कन्हैया कुमार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के टिकट पर बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। बेगूसराय में उनके खिलाफ एनडीए ने केंद्रीय मंत्री और सीनियर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह को मैदान में उतारा है। कन्हैया अपनी सीट पर अलग-अलग कारणों के चलते लगातार सुर्खियों में हैं। पहले उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए क्राउड फंडिंग का फॉर्मूला अपनाया और जनता से चंदा लेकर लाखों रुपए इकट्ठे किए थे। उनके लिए प्रचार करने वालों में भी लेखक एवं राजनेता जावेद अख्तर से लेकर गुजरात के जिग्नेश मेवाणी जैसे नाम भी शामिल हैं।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019