Jharkhand Elections 2019:  झारखंड विधान सभा की तस्वीर लगभग साफ होती दिख रही है। जेएमएम, कांग्रेस और राजद का महागठबंधन बहुमत के आंकड़े (41) को पार करते हुए सबसे बड़े गठबंधन के रूप में उभरा है। महागठबंधन की तरफ से हेमंत सोरेन सीएम उम्मीदवार हैं। ताजा रुझानों से हेमंत सोरेन का पांच साल पुराना वनवास खत्म होता दिख रहा है। 2014 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अकेले चुनाव लड़ा था और हार का सामना करना पड़ा था जबकि सत्ता में उनके साथ कांग्रेस और राजद दोनों पार्टियां थीं मगर सीट बंटवारे पर पेंच फंसने की वजह से गठबंधन नहीं हो सका था।

जेएमएम ने 2014 के विधान सभा चुनावों में 79 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे और 19 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इस बार हेमंत सोरेन ने बीजेपी की चुनौती को समझते हुए न सिर्फ सहयोगी दलों के सामने झुकना मुनासिब समझा बल्कि उनकी पार्टी ने गठबंधन में रहते हुए पहले से भी कम सीटों पर चुनाव लड़ा। हालांकि, इस बार जेएमएम की जीत का आंकड़ा ऐतिहासिक रहा। जेएमएम ने कभी भी इतनी सीटें नहीं जीती थीं। पार्टी राज्य में सबसे बड़े दल के रूप में उभरती दिख रही है।
Jharkhand Election Results 2019 LIVE Updates

गठबंधन के तहत जेएमएम ने 43, कांग्रेस ने 31 और राजद ने सात सीटों पर चुनाव लड़ा था। ताजा रुझानों के मुताबिक जेएमएम को 28, कांग्रेस को 13 और राजद को तीन सीटें मिलती दिख रही हैं। उधर, बीजेपी ने इस बार गठबंधन में चुनाव नहीं लड़ा। उसे 10 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है। साल 2014 के विधान सभा चुनाव में बीजेपी और आजसू ने मिलकर चुनाव लड़ा था। आजसू को पांच सीटें मिली थीं इस तरह NDA को कुल 42 सीटें मिली थीं। बाद में बीजेपी ने बाबूलाल मरांडी के छह विधायक तोड़ लिए थे। इस बार आजसू, जेडीयू और एलजेपी ने भी बीजेपी से अलग होकर चुनाव लड़ा।
Election Commission of India Jharkhand Election Results 2019

[bc_video video_id=”6117762451001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

Check all the updates on Jharkhand election results 2019 here. We bring you all the latest reports from the eci website.