Jharkhand Assembly Elections Results 2019: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) को काफी कम वोट मिले हैं। ओवैसी की पार्टी को NOTA से भी कम वोट मिले हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक दोपहर दो बजे तक एआईएमआईएम को सिर्फ 56808 वोट मिले हैं जबकि NOTA के तहत 87573 मतदान पड़े हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक AIMIM का वोट शेयर 0.97 प्रतिशत है।

Jharkhand Election Results 2019 LIVE Updates

वहीं NOTA के तहत 1.46 प्रतिशत वोट मिले हैं। आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी का भी हाल कुछ ऐसा ही है। अबतक के चुनाव परिणाम को देखकर लग रहा है कि  ओवैसी की पार्टी के उम्मदीवारों को अपनी जमानत बचाना मुश्किल होगा। झारखंड विधानसभा चुनाव में ओवैसी ने काफी प्रचार किया था लेकिन  उन्हें अपेक्षित सफलता मिलती नजर नहीं आ रही है।
Election Commission of India Jharkhand Election Results 2019

बीजेपी भी पीछे: बीजेपी के लिए भी झारखंड से अच्छी खबर मिलती नजर नहीं आ रही है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक बीजेपी 31 सीटों पर आगे है। वहीं कांग्रेस और जेएमएम गठबंधन 35 सीटों पर आगे चल रही है।बागी सरयू राय झारखंड के सीएम रघुवर दास को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं। सरयू राय जमशेदपुर सीट से रघुवर दास से आगे चल रहे हैं।

Check all the updates on Jharkhand election results 2019 here. We bring you all the latest reports from the eci website.