Jasdan, Kolebira Bypoll By Election Result 2018 Today Updates, Gujarat Jasdan, Kolebira By Election bypoll Election Chunav Result 2018 Updates: गुजरात की जसदन और झारखंड की कोलेबिरा विधानसभा सीट के लिए हुए उप चुनाव के परिणाम आ चुके हैं। गुजरात की जसदन सीट पर हुए उप चुनाव में भाजपा उम्मीदवार ने जीत हासिल की है। भाजपा नेता कुंवरजी बावलिया ने करीब बीस हजार वोटों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को हरा दिया।
गुजरात की जसदन विधानसभा सीट पर उप चुनाव ऐसे वक्त में हुए जब कांग्रेस नेता और कोली समुदाय के नेता के बड़े नेता कुंवरजी बावलिया ने अपने पद से और पार्टी से इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस छोड़ने के बाद वह भाजपा में शामिल हो गए और जुलाई में विजय रुपाणी की कैबिनेट में उन्हें नामित किया गया। अब उन्होंने उप चुनाव में भी जीत हासिल कर ली है। इस जीत के साथ ही गुजरात विधानसभा में भाजपा संख्याबल 100 हो गया।
दूसरी तरफ झारखंड के कोलेबिरा में हुए त्रिकोणीय चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत हासिल कर ली। न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक कांग्रेस उम्मीदवार नमन विक्सल कोंगरी ने अपने निकटतम उम्मीदवार को 9,658 वोटों से हरा दिया। भाजपा ने यहां से बसंत सोरेंग को चुनावी मैदान में उतारा था। झारखंड पार्टी ने मेनन इक्का को टिकट दिया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा को छोड़कर कांग्रेस को यहां सभी दलों का समर्थन है।
गुजरात की जसदण विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार कुंवरजी बावलिया 19,500 से अधिक मतों से जीते।
झारखंड के कोलेबिरा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के नमन विक्सल कोंगाड़ी ने भाजपा के वसंत सोरेंग को 10 हजार से अधिक मतों से पराजित किया।
कोलेबिरा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार सात हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। अबतक 13 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। जल्द ही सटीक परिणाम आने की उम्मीद है। जसदन से भाजपा उम्मीदवार पहले ही जीत हासिल कर चुके हैं।
उपचुनाव में जसदन विधानसभा सीट जीतने के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने परिणामों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस जीत के साफ संदेश है कि साल 2019 का लोकसभा बहुमत से जीतेंगे।
न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक गुजरात के जसदन से भाजपा उम्मीदवार कुंवरजी बावलिया ने 19,985 वोटों से जीत हासिल कर ली है।
कोलेबिरा सीट से झारखंड पार्टी के विधायक इनोस एक्का को एक टीचर की हत्या के मामले में दोषी करार दिया गया था। उनके इस सीट से हटने के बाद यहां उप चुनाव हो रहे हैं। अभी तक मिली खबर के मुताबिक यहां से कांग्रेस उम्मीदवार दूसरी राउंड की गिनती के बाद एक हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। कोलेबिरा में 20 राउंड की गिनती होनी है। काउंटिंग सिमडेगा कॉलेज में हो रही है। झारखंड कांग्रेस सोशल मीडिया इंचार्ज ने पार्टी की जीत का भरोसा जताया है।
कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के एक दिन बाद कुंवरजी बावलिया को गुजरात सरकार में जल संसाधन, पशुपालन व ग्रामीण आवास विकास मंत्री का बना दिया गया था। बावलिया जसदान निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस विधायक थे। उनके इस्तीफे के बाद यहां दोबारा चुनाव हो रहे हैं जहां भाजपा के टिकट पर वह 17,000 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं।
न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक गुजरात की जसदन सीट से भाजपा उम्मीदवार कुंवरजी बावलिया 13 राउंड की गिनती के बाद 17720 वोटों से आगे चल रहे हैं। जबकि कोलेबिरा में दूसरे राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस उम्मीदवार एक हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।