मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रदेश में जोर शोर से पार्टी का प्रचार कर रहे है। इसी कड़ी में सिंधिया एक सभा में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के दोहरा शतक के नाम का जिक्र कर वोट मांगते हुए नजर आये लेकिन सभा के दौरान दिए गए भाषण में उन्होंने गलत तथ्य पेश कर दिया। सिंधिया ने होलकर स्टेडियम में सचिन के शतक की बात कही जबकि वहां वीरेंद्र सहवाग ने दोहरा शतक जमाया था। बाद में सिंधिया के इस बयान की खूब चर्चा हुई।
मध्यप्रदेश चुनाव प्रचार के दौरान देर शाम को इंदौर के मूसाखेड़ी चौराहे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया की नुक्क्ड़ सभा का आयोजन हुआ। इस क्षेत्र के मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि, इंदौर को आईआईटी, आईआईएम से लेकर होलकर स्टेडियम भी कांग्रेस ने ही दिया है। होलकर स्टेडियम को खड़ा करने का काम हमने किया जिसकी लागत करीब 45 करोड़ है। इसके बाद सिंधिया ने बोलते हुए कहा कि, यही वो जगह है जहां आप सबके सामने सचिन तेंदुलकर ने दोहरा शतक बनाया था। नुक्क्ड़ सभा में रवानगी के दौरान दिए इस भाषण में उन्होंने सचिन का उल्लेख कर दिया जबकि यहां पर वीरेंद्र सहवाग ने दोहरा शतक लगाया था, सचिन ने ग्वालियर में दोहरा शतक लगाया था।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि, भले ही मैं गुना लोकसभा सीट का सांसद हूं लेकिन अनेकों सुविधाएं इंदौर को अपने प्रयासों से दिलवाई है। शिवराज सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि यहाँ के स्कूलों में शिक्षक नहीं और ना ही अस्पतालों में डॉक्टर। सिंधिया ने सांवेर विधानसभा में करीब 3 घंटे का रोड शो भी किया। सिंधिया का राज्य में ये पहला रोड शो था। प्रदेश में कांग्रेस ने चुनाव प्रचार अभियान तेज करते हुए पार्टी के कई बड़े नामों को मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए बुलाया है। इनमे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के आने की भी संभावना है। राजबब्बर, रणदीप सुरजेवाला, कपिल सिब्बल और मनप्रीत बदल जैसे बड़े नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।