Cabinet Ministers List of India 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आने के बाद मोदी सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एनडीए गठबंधन को 292 सीटों पर जीती है। मोदी कैबिनेट में इस बार जेडीयू और टीडीपी के सांसदों को भी जगह मिलने वाली है, क्योंकि बीजेपी को अकेले बहुमत नहीं मिला है। ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी को इस बार गठबंधन के साथियों की शर्ते मानने पर मजबूर होगी।

मंत्रीविभाग
नरेंद्र मोदीप्रधान मंत्री
कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्री
परमाणु ऊर्जा विभाग
अंतरिक्ष विभाग
सभी महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दे; और
अन्य सभी विभाग किसी भी मंत्री को आवंटित नहीं किये गये।
राजनाथ सिंहरक्षामंत्री
अमित शाहगृहमंत्री, सहकारिता
नितिन गडकरीसड़क परिवहन
निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री
अर्जुन मुंडाकृषि मंत्री
एस जयशंकर विदेश मंत्री
स्मृति इरानीकपड़ा मंत्री, अल्पसंख्यक
पीयूष गोयलवाणिज्य एवं उद्योग मंत्री, उपभोक्ता, खाद्य
रमेश पोखरियाल निशंकर मानव संसाधन मंत्री,
धर्मेदंर् प्रधानशिक्षा मंत्री
महेंद्र नाथ पांडेयकौशल विकास और उद्यमिता भारी उद्योग
प्रह्लाद जोशीसंसदीय कार्य मंत्री
नारायण राणेसूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री
सर्बानंद सोनेवाल नौवहन मंत्री,
थावरचंद गहलोत सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री
गिरिराज सिंहग्रामीण विकास मंत्रालय
ज्योतिरादित्य सिंधिया नागरिक उड्डयन मंत्री, इस्पात मंत्री
अश्विनी वैष्णव रेलमंत्री, IT और इलेक्ट्रॉनिक सूचना
पशुपति पारसखाद्य प्रसंस्कृत उद्योग मंत्री
गजेंद्र सिंह शेखावतजलशक्ति मंत्री
अर्जुन राम मेघवालविधि और न्याय मंत्री
राजकुमार सिंहविद्युत मंत्री
हरदीप सिंह पुरीआवासन और शहरी कार्यमंत्री,
मनसुख मांडविया स्वास्थ्य मंत्री, रसायन और उर्वरक
भूपेंद्र यादवपर्यावरण मंत्री, श्रम एवं रोजगार
पुरषोत्तम रुपाला मत्य पालन पशु पालन
जी किशन रेड्डीसंस्कृति मंत्री
अनुराग ठाकुरसूचना प्रसारण मंत्रालय
किरेज रिजिजूखेल मंत्री/पृथ्वी विज्ञान
जितेंद्र सिंह विज्ञान प्रोद्योगिकी