2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन में हलचल का दौर चल रहा है। इस समय सीट शेयरिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा होती दिख रही है, इसके साथ-साथ संजोयक बनाने को लेकर भी स्पष्टता नहीं दिख रही। अब उसी स्पष्टता को बढ़ाने के लिए इंडिया गठबंधन की कल यानी कि शनिवार को अहम बैठक होने जा रही है।

इस बैठक को वर्चुअल अंदाज में किया जाएगा जिसमें कई दल शामिल होने वाले हैं। लेकिन बड़ी बात ये है कि टीएमसी ने इसमें शामिल होने से मना कर दिया है। इस समय पश्चिम बंगाल में सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंसा हुआ है। कांग्रेस ज्यादा सीटें मांग रही है जो टीएमसी देने को तैयार नहीं, इसी वजह से सहमति नहीं बन पा रही है। दूसरी तरफ असम में ममता की पार्टी कुछ सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना चुका है और ये बात कांग्रेस को गवारा नहीं। इसी वजह से दोनों पार्टियों में तल्खी देखने को मिल रही है।

अब तो उत्तर प्रदेश से भी इंडिया गठबंधन के लिए कोई अच्छी खबर नहीं आई है। वहां पर कांग्रेस ने सपा के साथ होने वाली बैठक को टाल दिया। इसके ऊपर खबर है कि पार्टी मायावती के जन्मदिन पर बसपा से गठबंधन की बात कर सकती है। यानी कि अखिलेश यादव पर दबाव बनाने के लिए हर प्लान पर काम किया जा रहा है।

वैसे इस पूरी सियासत में बहुजन समाज पार्टी का रुख भी ज्यादा साफ नहीं हुआ है। किसी भी नेता ने सामने से आकर नहीं बोला है कि वो इंडिया गठबंधन में शामिल हो सकते हैं। कुछ दिन पहले जरूर ऐसी बातें सामने आई थीं कि अगर मायावती को पीएम उम्मीदवार बनाया जाए, वे गठबंधन के साथ जा सकती हैं। लेकिन कांग्रेस को छोड़ कोई दूसरा दल अभी बसपा को ज्यादा तवज्जो देने का काम नहीं कर रहा है।