Lok Sabha Election 2019: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत में लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत में आम चुनाव पूरे होने तक दोनों देशों के बीच रिश्ते तल्ख रह सकते हैं। वहीं, इमरान ने भारत द्वारा सैन्य कार्रवाई की भी आशंका जताई। ऐसे में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों में इमरान पर पलटवार किया। बता दें कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी।
यह बोले इमरान: फाइनेंसियल टाइम्स को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कहा, ‘‘नए पाकिस्तान में आतंकवादियों के लिए कोई जगह नहीं है। हमारी सरकार के दौरान आतंकियों पर कार्रवाई की गई, जो कि इतिहास में कभी नहीं हुई। अब हम किसी भी आतंकी घटना का आरोप अपने ऊपर नहीं लेना चाहते।’’
National Hindi News Today LIVE: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
कुमार विश्वास ने कसा तंज: पाकिस्तानी पीएम के बयान के बाद कवि कुमार विश्वास ने अपने ही अंदाज में तंज कसते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘जब चादर लगी फटने?’ बता दें कि इससे पहले भी कुमार विश्वास ने इमरान खान को शांति का नोबेल पुरस्कार दिए जाने की मांग पर चुटकी ली थी। वहीं, पाकिस्तान के सत्ताधारी दल पीटीआई के हिंदी में ट्वीट करने पर कहा था, ‘भारत ने “हिंदी” कर दी इनकी।’
हमले की जताई आशंका: पकिस्तान के पीएम इमरान खान ने इंटरव्यू के दौरान आशंका जताई कि भारत लोकसभा चुनाव से पहले कुछ कर सकता है। उन्होंने भारत को ‘वॉर हिस्टीरिया’ से पीड़ित बताते हुए कहा कि मैं भारत के लोकसभा चुनाव से पहले आशंकित हूं और मुझे लगता है कि कुछ हो सकता है।
