Indian Air Force Aerial Strike को कथित तौर पर 2019 लोकसभा चुनाव के लिहाज से फायदेमंद बताकर बीएस येदियुरप्पा ने बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष के बयान को लेकर कांग्रेस ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेटली और बीजेपी को निशाने पर लिया है। दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक येदियुरप्पा ने कहा था कि भारत की इस कार्रवाई से बीजेपी के पक्ष में हवाएं तेज होंगी और ज्यादा सीटें जीतने में मदद मिलेगी। इस पर कांग्रेस ने सवाल पूछा कि क्या यह जवानों के पराक्रम का राजनीतिकरण करने का प्रयास नहीं है? कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर के जरिए निशाना साधा है।

कांग्रेस ने यूं उठाए सवालः सुरजेवाला ने ट्विटर पर लिखा, ‘प्रिय मोदी जी, जेटली जी, राजनीतिकरण को लेकर अब और कुछ कहने को रह गया है?’ येदियुरप्पा के कथित बयान को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने सवाल किया, ‘क्या यह देशप्रेम है या मूर्खतापूर्ण राजनीति है?’ उल्लेखनीय है कि कांग्रेस सहित 21 विपक्षी दलों ने बुधवार को आतंक के खिलाफ लड़ाई में सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता प्रकट की थी, हालांकि बीजेपी पर आरोप लगाया था कि उसके नेता पुलवामा हमले के बाद जवानों की शहादत का ‘राजनीतिकरण’ कर रहे हैं।

जेटली ने दी थी आत्मचिंतन की सलाहः विपक्ष के इस आरोप पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पलटवार करते हुए कहा था कि विपक्षी दलों को आत्मचिंतन करना चाहिए क्योंकि उनकी ‘गलतबयानी’ का इस्तेमाल पाकिस्तान अपना पक्ष मजबूत करने के लिए कर रहा है। ऐसे में येदियुरप्पा के इस कथित बयान को लेकर बीजेपी बैकफुट पर दिख रही है। येदियुरप्पा के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उनकी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता और मोदी सरकार में मंत्री वीके सिंह ने कहा था, ‘मेरा विचार अलग है, हमने यह देश की सुरक्षा के लिए किया है चुनाव में फायदे के लिए नहीं।’ इन प्रतिक्रियाओं के बाद येदियुरप्पा ने सफाई देते हुए कहा था कि उनकी बात को गलत संदर्भ में लिया गया।