Karnataka, Kerala Lok Sabha Election Results 2019: उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट पर राहुल गांधी उलटफेर से जूझ रहे हैं, लेकिन केरल की वायनाड सीट पर उन्होंने जीत की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। यहां राहुल गांधी करीब 4 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं। हालांकि, उनकी ही पार्टी के शशि थरूर तिरुवनंतपुरम सीट पर पिछड़ गए हैं। बता दें कि कर्नाटक (28) और केरल (20) इन दोनों राज्यों में कुल 48 लोकसभा सीटों पर दांव लगा हुआ है। अगर आप इन राज्यों की लोकसभा सीटों के नतीजे लाइव देखना चाहते हैं तो यह रिपोर्ट करेगी मदद।
Election Results 2019 Updates: चुनाव से जुड़े हर अपडेट्स यहां पढ़ें
यहां देख सकते हैं लाइव: आप देश के किसी भी राज्य की लोकसभा सीटों की लाइव कवरेज देखना चाहते हैं तो इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट का रुख कर सकते हैं। चुनाव आयोग ने हर राज्य के लिए अलग वेबसाइट बनाई है, जिनके बारे में हम आपको बता रहे हैं। वहीं, इलेक्शन कमीशन की मुख्य वेबसाइट http://www.eci.gov.in पर भी हर राज्य की लोकसभा सीटों के नतीजों की जानकारी मिल सकती है। इस वेबसाइट पर हिंदी और अंग्रेजी भाषा में कंटेंट पढ़ा जा सकता है। इसके बाद भी आपको वेबसाइट पर कुछ ढूंढने में दिक्कत हो रही है तो सर्च का ऑप्शन भी मौजूद है।
Lok Sabha Election Results 2019: Check Here
2014 के लोकसभा चुनाव में कर्नाटक की 28 सीटों पर मतदान हुआ था। इनमें से 17 सीटें बीजेपी के खाते में गई थीं। वहीं, 9 पर कांग्रेस, 2 पर जेडीएस ने जीत दर्ज की थी। 2014 में कर्नाटक में कुल 67.2 प्रतिशत मतदान हुआ था। उधर, केरल की 20 सीटों में से 8 कांग्रेस ने जीती थीं। वहीं, सीपीएम ने 5, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने 2, रेवाल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी ने एक, निर्दलीयों ने 2 व अन्य ने 2 सीटें जीती थीं। यहां वोट टर्नआउट 73.9 प्रतिशत था।
कर्नाटक की सभी 28 लोकसभा सीटों पर लाइव कवरेज देखने के लिए यूजर्स ceokarnataka.kar.nic.in का रुख कर सकते हैं। इलेक्शन कमीशन की इस वेबसाइट पर आपको कई महत्वपूर्ण लिंक मिलेंगे। यहां इलेक्शन रिजल्ट का लिंक भी मौजूद है, जिस पर क्लिक करके आप चुनाव की लाइव कवरेज देख सकते हैं। वहीं, सीट वाइज नतीजे भी मालूम कर सकते हैं।
केरल की तिरुवनंतपुरम सीट से सांसद शशि थरूर पीछे चल रहे हैं। वहीं, वायनाड सीट पर राहुल गांधी ने करीब एक लाख वोटों से बढ़त बना रखी है।
अलप्पुझा, अलथूर, अट्टिंगल, चालाकुडी, एर्नाकुलम, इडुक्की, कन्नूर, कासरगोड, कोल्लम, कोझीकोड, मलप्पुरम, मावेलीक्करा, पलक्कड, पथनमथीट्टा, पोन्नानी, तिरुवनन्तपुरम, त्रिस्सूर, वडकरा, कोट्टायम, वायनाड।
बागलकोट, बंगलौर केन्द्रीय, बैंगलोर उत्तर, बंगलौर ग्रामीण, बेलगाम, बेल्लारी, बीदर, बीजापुर, चामराजनगर, चिकबलपुर, चिक्कोडी, चित्रदुर्ग, दक्षिण कन्नड, दावनगेरे, धारवाड़, गुलबर्गा, हसन, हावेरी, कोलार, कोप्पल, मांडया, मैसूर, रायचूर, शिमोगा, तुमकुर, उदुपी चिकमगलूर, उत्तर कन्नड़, बंगलौर दक्षिण।
एबीपी की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक से पहला रुझान सामने आ गया है। यहां एनडीए 2, कांग्रेस एक और जेडीएस एक सीट पर आगे चल रही है।
केरल की लोकसभा सीटों पर लाइव कवरेज देखने के लिए यूजर्स को ceo.kerala.gov.in वेबसाइट ओपन करनी होगी। इलेक्शन कमीशन की इस वेबसाइट पर आपको कई महत्वपूर्ण लिंक मिलेंगे, जिनमें इलेक्शन रिजल्ट का लिंक भी मौजूद है। इस पर क्लिक करके आप चुनाव की लाइव कवरेज देख सकते हैं। वहीं, सीट वाइज नतीजे भी पता कर सकते हैं।