UP Voter List 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है। इसको लेकर जहां सभी पार्टियां मेहनत कर रही हैं। वहीं इस चुनाव को लेकर मतदाता भी उत्साहित हैं। हालांकि इस चुनाव में भाग लेने के लिए मतदाता के पास वोटर कार्ड के साथ ही वोटर लिस्ट में नाम भी होना जरूरी है। जिसको जानने के लिए आप इस तरह वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live Updates: Check Here

पश्चिमी यूपी के इन सीटों पर होना है चुनाव

26 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव में उत्तर प्रदेश के प्रश्चिमी हिस्से की 8 सीटों पर वोटिंग होगी। जिसमें गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, मथुरा, अमरोहा, बुलंदशहर, बागपत और अलीगढ़ की सीटें शामिल हैं। इन सीटों पर होने वाले मतदान के लिए वोटर के पास अपना वोटर कार्ड होना आवश्यक है। इसके साथ ही वोटर लिस्ट में नाम होना भी जरूरी है।

वोटर लिस्ट में जरूर चेक कर लें नाम

मतदाना मतदान स्थल पर पहुंचने के पहले ये जरूर देख लें कि उनका नाम वोटिंग लिस्ट में है या नहीं, क्योंकि वोटिंग लिस्ट में नाम के बिना वोट देना मुश्किल होगा। जैसे कि आप यूपी के बाहर रह रहे हैं और आपने अपना नाम वोटर लिस्ट में दर्ज नहीं कराया है तो वोट देने से आप चूक सकते हैं। इसके लिए आप अपना नाम वोटर लिस्ट में इस तरीके से चेक कर सकते हैं।

UP की वोटर लिस्ट में ऐसे देखें अपना नाम

  1. 1. अपने लोकसभा की वोटिंग लिस्ट में नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इलेक्शन कमिशन की वेबसाइट (electoralsearch.eci.gov.in) पर जाना होगा। इसके अलावा आप आयोग के वोटर हेल्पलाइन ऐप से मदद ले सकते हैं।

2. वेबसाइट पर जाकर आप अपने वोटर आईडी (EPIC) से अपना मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी जांच सकते हैं। हालांकि इस दौरान अपने मोबाइल पर ओटीपी भी आएगा। जिसके जरिए आप सभी जानकारी देख सकते हैं।

3. इसके लिए आपको वेबसाइट के लेफ्ट साइड में दिए हुए Electors Menu पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा। यहीं पर एक Search Your Name का आप्शन होगा। जिसपर क्लीक करके आप पूरी डिटेल चेक कर सकते हैं।

4. इस समय आपके सामने आपके लोकसभा- विधानसभा का लिस्ट आ जाएगी। इसके साथ ही बूथ अधिकारी और बूथ की भी जानकारी मिल जाएगी।