लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए और इंडिया गठबंधन ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। दोनों ही गठबंधनों की तरफ से दावा किया जा रहा है कि जब चुनाव परिणाम आएंगे तो उन्हें जीत हासिल होगी। मंगलवार को पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे अमित शाह ने चुनाव परिणाम को लेकर बड़ा दावा कर दिया है।

बनगांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि चार चरण के चुनाव में 380 लोकसभा सीटों का चुनाव पूरा हो चुका है। उन्होंने दावा किया कि इन 380 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 270 पर जीत दर्ज कर पूर्ण बहुमत हासिल कर चुकी है। अमित शाह ने आगे कहा कि अब आगे की लड़ाई 400 पार करने की है।

बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांगते मांगते समय अमित शाह ने बंगाल के लोगों ने राज्य में बीजेपी को तीस से ज्यादा सीटें देने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी राज्य में इतनी सीटें जीती तो उनके प्रत्याशी शांतनु ठाकुर और बीजेपी मतुआ समुदाय के लोगों को घर-घर जाकर सीएए के तहत नागरिकता दिलवाएगी।

‘रोहिंग्या और बांग्लादेशी टीएमसी के वोट बैंक’

इसके बाद पश्चिम बंगाल के उलुबेरिया में एक रैली को संबोधित करते ुहए अमित शाह ने टीएमसी पर आरोप लगाया कि रोहिंग्या और बांग्लादेशी पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के वोट बैंक हैं। उन्होंने कहा कि ममता सरकार ने केंद्र द्वारा वित्त पोषित योजनाओं के नाम बदले और उन्हें बंगाल सरकार की पहल के रूप में संचालित किया।