कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी से जब प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदार को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे सही दावेदार बताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जनता दल (सेक्यूलर) भी राहुल गांधी को इस ओर आगे बढ़ाने में मदद करेगी। वहीं उन्होंने कहा की पीएम मोदी से बेहतर पीएम साबित होंगे राहुल गांधी। गौरतलब है कि हाल ही में कुमारस्वामी ने ममता बनर्जी को पीएम पद के लिए सबसे सही दावेदार बताया था।
क्या बोले कुमारस्वामी: कुमारस्वामी ने कहा कि मेरी और मेरी पार्टी की तरफ से हम राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदार होने का समर्थन करते हैं। ये हमारा वादा है और रहेगा। बता दें कि प्रदेश में जनता दल (सेक्यूलर) और कांग्रेस मिलकर काम कर रहे हैं।
पिता भी यही चाहते थे: इसके साथ ही कुमारस्वामी ने कहा कि उनके पिता व पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवे गौड़ा भी इसमें विश्वास करते थे। इसके साथ ही हाल ही में दिए एक बयान पर सफाई देते हुए उन्होंने एक चैनल (एनडीटीवी) को दिए इंटरव्यू में कहा कि मेरे कहने का गलत मतलब निकाला गया था। मैंने कहा था कि भाजपा के अलावा राज्य पार्टियों में कई पार्टियां और कई काबिल नेता हैं। तो मायावती या ममता बनर्जी क्यों नहीं। लेकिन हमारा कमिटमेंट राहुल गांधी के साथ है। वहीं राहुल गांधी के साथ जुड़े सभी मजाक और शक पर कुमार स्वामी ने कहा कि वो पीएम पद के लिए तैयार हैं और वो पीएम मोदी से बेहतर साबित होंगे। इसके साथ ही कुमारस्वामी ने पीएम मोदी को सिर्फ कागज का शेर वहीं राहुल गांधी को एक संजीदा नेता।
पीएम मोदी पर वार: कुमारस्वामी ने पीएम मोदी पर वार करते हुए कहा कि वो एक अच्छे वक्ता हैं, साथ ही बातों को पेश करने का तरीका भी अच्छा है वो सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल करते हैं लेकिन पिछले 4-5 सालों में उन्होंने क्या अचीव किया। बता दें कि कोलकाता के बिग्रेड ग्राउंड में हुई 23 पार्टियों की रैली में ममता बनर्जी के साथ एचडी कुमारस्वामी भी मौजूद थे। जिसपर अमित शाह ने तंज कसते हुए कहा था कि 23 पार्टियां और नौ पीएम पद के दावेदार।

