Haryana Vidhan Sabha Election/Chunav Results 2019: हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा की तस्वीर आने के बाद बीजेपी की ओर से सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है। ऐसे में कांग्रेस पूरी स्थिति नजर बनाए हुए है। फिलहाल उसने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। सूत्रों के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा गुरुवार (24 अक्टूबर) शाम रोहतक से दिल्ली पहुंच गए। माना जा रहा है कि शुक्रवार (25 अक्टूबर) सुबह उनकी मुलाकात पार्टी के वरिष्ठ नेताओं अहमद पटेल और गुलाम नबी आजाद से मुलाकात हो सकती है। हुड्डा जल्द ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात करेंगे।

कांग्रेस की यह है प्लानिंग: हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान बीजेपी से कांटे टक्कर होने के बाद कांग्रेस राज्य में सरकार के गठन की कवायद में जुट गई थी। हालांकि, बाद में उसकी व बीजेपी की सीटों का फासला बढ़ गया। ऐसे में देश की सबसे पुरानी पार्टी फूंक-फूंककर कदम उठाने की रणनीति पर चल रही है। सूत्रों के मुताबिक, सोनिया ने गुरुवार दोपहर में ही हुड्डा से फोन पर भी बात की थी और उन्हें सरकार बनाने के लिए आगे बढ़ने को कहा था।

Hindi News Today, 25 October 2019 LIVE Updates: दिन भर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जेजेपी से संपर्क कर रही कांग्रेस: सूत्रों के मुताबिक, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके करीबी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के साथ संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे। इनके अलावा गुरुवार दोपहर से ही उन निर्दलीय उम्मीदवारों से भी संपर्क साधा गया, जो जीतने की स्थिति में थे। यह पूछे जाने पर क्या कांग्रेस ने हरियाणा में सरकार बनाने की उम्मीदें खो दी हैं तो हुड्डा के एक करीबी नेता ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘इसके लिए सोच-समझकर कदम उठाया जा रहा है। हम पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, लेकिन सरकार गठन की गुंजाइश बनी तो उससे पीछे नहीं हटा जाएगा।’’

हरियाणा में यह रहा रिजल्ट: हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी को 40 सीटें मिली हैं। वहीं, कांग्रेस के खाते में 31 सीटें गई हैं। कुछ महीने पहले गठित हुई जेजेपी ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की है। 7 निर्दलीय विधायक भी जीते हैं। आईएनएलडी और हरियाणा लोकहित पार्टी को एक-एक सीट मिली है।