Haryana Vidhan Sabha Election/Chunav Results 2019: चुनाव निगरानी संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के अनुसार, हरियाणा के नवनिर्वाचित 90 विधायकों में से 84 विधायक करोड़पति हैं। एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक, निवर्तमान विधानसभा में 90 में से 75 विधायकों की संपत्ति एक करोड़ रुपए से अधिक थी। इसका अर्थ है करोड़पति विधायकों की संख्या में 10 फीसदी का इजाफा हुआ है। एक तरफ जहां करोड़पति विधायकों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है वहीं राज्या में महिला विजयी उम्मीदवारों की संख्या में भारी गिरावट हुई है।

कांग्रेस के मुकाबले बीजेपी में अधिक करोड़पति विधायकः एडीआर के अनुसार, हरियाणा में प्रति मौजूदा विधायकों की संपत्ति का औसत 18.29 करोड़ रुपए है जबकि 2014 में यह 12.97 करोड़ रुपए था। एडीआर के विश्लेषण के अनुसार भाजपा के 40 में से 37 विधायक और कांग्रेस के 31 में से 29 विधायक करोड़पति हैं। इस तरह कांग्रेस की तुलना में बीजेपी में करोड़पति विधायक अधिक हैं।

Hindi News Today, 25 October 2019 LIVE Updates: दिन भर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जजपा में अधिक विधायक अमीरः बता दें कि दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जजपा) के 10 विधायक सबसे अमीर हैं, जिनकी औसत संपत्ति 25.26 करोड़ रुपए है। वहीं जजपा के विधायकों में उच्च शिक्षा प्राप्त विधायक बहुत कम है। रिपोर्ट के अनुसार, 57 विधायकों की उम्र 41 से 50 वर्ष के बीच है, वहीं 62 विधायकों के पास ग्रेजुएट या उससे ऊपर की डिग्री है।

90 में से 12 विधायक पर अपराधिक मामलेः एडीआर के रिपोर्ट के अनुसार, 90 विधायकों में से 12 पर आपराधिक मामले चल रहे हैं। जबकि निवर्तमान विधानसभा में ऐसे विधायकों की संख्या नौ है। इसके अनुसार, आपराधिक मामलों का सामना कर रहे विधायकों में से चार कांग्रेस से, दो भाजपा से और एक जजपा से हैं।

हरियाणा में महिला विजयी उम्मीदवारों की संख्या घटीः बता दें कि इस बार विधानसभा चुनाव में 16 महिलाएं निर्वाचित हुई थीं। वहीं हरियाणा में यह संख्या घटते दिखी है। हरियाणा में पिछले विधानसभा चुनाव में विजयी हुई 13 महिलाओं के मुकाबले इस बार आठ महिला उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा में इस बार 3,237 उम्मीदवार मैदान में उतरे, जिनमें 235 महिलाएं थीं।