Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा चुनाव में इस बार काफी कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है। बीजेपी और कांग्रेस के बीच में तगड़ी फाइट है। दुष्यंत चौटाला की पार्टी भी किंग मेकर बनने की कोशिश कर रही है। हरियाणा की ऐसी ही एक सीट है नलवा जहां पर इस बार काफी करीबी का मुकाबला रहने वाला है। नलवा एक जनरल कैटेगरी वाली सीट है जहां पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच में हमेशा से ही मुकाबला देखने को मिल रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी के रणबीर गंगवा ने आसान जीत दर्ज कर ली थी।
उस चुनाव में दूसरे नंबर पर कांग्रेस के रणधीर पनिहार थे जिन्हें 37851 वोट मिले थे। अगर 2014 विधानसभा चुनाव की बात करें तो उसमें भी रणबीर गंगवा ने जीत हासिल की थी। तब दूसरे नंबर पर चंद्र मोहन रहे थे जिन्हें 34835 वोट मिले थे, लेकिन फिर भी बीजेपी ने वो सीट 7000 से ज्यादा वोटों से जीत ली थी।
पिछली बार के नतीजे
नाम | पार्टी | वोट |
रणबीर गंगवा | बीजेपी | 47,523 |
रणधीर पनिहार | कांग्रेस | 37851 |
नलवा को लेकर कहा जाता है कि यहां पर हमेशा से ही मुकाबले काफी काटे के रहे हैं। 2009 में पहली बार नलवा सीट पर विधानसभा चुनाव हुए थे, उस समय कांग्रेस ने यहां से जीत हासिल की थी। लेकिन उस एक चुनाव के बाद से लगातार दो बार रणबीर गंगवा यहां से जीत रहे हैं, अगर 2014 में उन्होंने आईएनएलडी की टिकट पर जीत हासिल की थी तो 2019 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा की तरफ से उतरते हुए वो सीट अपने नाम की।
नलवा सीट का जातीय समीकरण
अगर नलवा सीट के जातीय समीकरण की बात करें तो पिछड़े समाज की यहां पर अच्छी खासी भूमिका है। SC समाज के 37295 लोग यहां रहते हैं, इसे 22.47 फीसदी भी माना जा सकता है। हिसार के अंदर पड़ने वाली इस सीट पर भी ग्रामीण मतदाता ज्यादा बड़ी भूमिका निभाते हैं। उनकी संख्या शहरी वोटरों की तुलना में ज्यादा है। इस बार के नलवा विधानसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी की तरफ से चुनावी मैदान में रणधीर पनिहार को उतारा गया है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के अनिल मान उन्हें कड़ी चुनौती देने का काम कर रहे हैं।