Gwalior Lok Sabha Election 2024 Date, Candidate Name, Caste Wise Population: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सियासी बिसात बिछ चुकी है। बीजेपी और कांग्रेस के नेतृत्व में एनडीए और इंडिया गठबंधन आमने-सामने हैं। बात मध्य प्रदेश की करें तो यह बीजेपी की एक अहम प्रयोगशाला बन चुका है। गुना-ग्वालियर संभाग हमेशा से ही बीजेपी का गढ़ रहा है। इस क्षेत्र में कांग्रेस के एक मात्र नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, जो पॉपुलर थे वे भी बीजेपी में आ गए हैं। ऐसे में ग्वलियर लोकसभा सीट की बात करें तो इस सीट पर इस बार काफी टकराव देखने को मिल सकता है।

चुनावी मौसम सिर पर है और आयोग ने चुनावी कार्यक्रम घोषित कर रखा है। बीजेपी ने इस सीट से भारत सिंह कुशवाह को सियासी मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस ने बीजेपी के इस गढ़ में पार्टी के नेता प्रवीण पाठक को चुनावी मैदान में उतारा है। यह देखना अहम होगा कि जनता इस सीट पर किस प्रत्याशी पर विश्वास जताती है।

क्रम संख्यालोकसभा चुनाव 2024 में प्रत्याशी
पार्टीप्रत्याशी
1बीजेपीभारत सिंह कुशवाह
2कांग्रेस प्रवीण पाठक

2019 में बीजेपी की जीत

पिछले लोकसभा चुनावों का बात करें तो साल 2019 में इस सीट पर बीजेपी के विवेक नारायण शेजवलकर ने जीत दर्ज की थी। दूसरे नंबर पर कांग्रेस के नेता अशोक सिंह रहे थे।

2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे
क्रम संख्यापार्टीप्रत्याशीवोटनतीजे
1बीजेपीविवेक नारायण शेजवलकर6,27,250जीत
2कांग्रेसअशोक सिंह4,80,408
3बसपाममता सिंह कुशवाह44,677

2014 में नरेंद्र सिंह तोमर ने दर्ज की थी जीत

2014 के लोकसभा चुनावों की नतीजों पर नजर डालें तो इस सीट पर नरेंद्र सिंह तोमर बीजेपी से जीतकर लोकसभा पहुंचे थे। कांग्रेस के अशोक सिंह ने उन्हें अच्छी खासी टक्कर भी दी थी। तीसरे नंबर पर बसपा के आलोक शर्मा रहे थे।

2014 लोकसभा चुनाव के नतीजे
क्रम संख्यापार्टीप्रत्याशीवोटनतीजे
1बीजेपी नरेंद्र सिंह तोमर4,42,796जीत
2कांग्रेस अशोक सिंह4,13,097
3बसपाआलोक शर्मा 68,196

2009 में भी बीजेपी ने बचाया था किला

2009 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो उस दौरान भी यह सीट बीजेपी के नाम रही थी। इस सीट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया की छोटी बुआ यशोधरा राजे सिंधिया ने बीजेपी के टिकट पर जीत दर्ज की थी। कांग्रेस नेता अशोक सिंह उस दौरान भी हार गए थे। तीसरे नंबर पर अजब सिंह कुशवाह थे।

2009 के लोकसभा चुनाव के नतीजे
क्रम संख्यापार्टीप्रत्याशीवोटनतीजे
1बीजेपीज्योतिरादित्य सिंधिया2,52,314जीत
2कांग्रेस अशोक सिंह2,25,723
3बसपाअजब सिंह कुशवाह76,481

क्या हैं जातीय समीकरण?

ग्वालियर में कुल 1,876,965 वोटर्स हैं। इसमें 1,023,937 मतदाता पुरुष और 852,908 महिलाएं हैं। इस सीट पर ज्यादातर सिंधिया राजघराने का ही दबदबा रहता है और कोई जातिगत समीकरण ज्यादा काम नहीं आता है। जानकारी के लिए बता दें कि यहां 19.59 प्रतिशत अनुसूचित जाति और 5.5 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति के लोग आते हैं।