लोकसभा चुनावों (LOK Sabha Election 2024) का बिगुल बज चुका है। कुछ ही दिन पहले चुनाव आयोग ने ऐलान किया था कि देश में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न कराए जाएंगे और 4 जून को नतीजे घोषित हो जाएंगे। बता दें कि लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है इसीलिए इस बार मई के बजाए चुनाव जून की शुरुआत में जाकर समाप्त हो रहा है।
चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम की बात करें तो पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल। इसके अलावा तीसरे चरण का मतदान 7 मई और 13 मई को चौथे चरण की वोटिंग होगी। 5वें चरण के लिए 20 मई को वोट डाले जाएंगे, 6वें चरण के लिए 25 मई और 1जून को 7वें चरण के तहत वोटिंग होगी।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के साथ ही आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में विधानसभाओं का कार्यकाल जून में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है। ऐसे उउनके चुनाव भी इसी आम चुनाव के साथ कराए जाएंगे। बात गुजरात की करें सभी सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग होगी।
इन 26 सीटों पर 7 मई को तीसरे चरण में मतदान
कच्छ, बनासकांठा, पाटन, महेसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, सुरेंद्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, आणंद, खेड़ा, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा, छोटा उदयपुर, भरूच, बारडोली, सूरत, नवसारी और वलसाड।
पिछले लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी को गुजरात में बेहतरीन सफलता मिली थी और पार्टी आसानी से 26 की 26 सीटें जीतने में कामयाब रही थी। ऐसे में पीएम मोदी और बीजेपी की नजर इसी बात पर है कि किसी भी कीमत पर एक बार फिर पार्टी गुजरात में अपना 2014 से जारी प्रदर्शन दोहरा सके।
दूसरी ओर कांग्रेस की मुश्किलें इस बार भी गुजरात में बरकरार रहने वाली है, देखना यह है कि क्या बीजेपी इस बार भी आसानी से 26 कू 26 सीटों पर क्लीन स्वीप कर पाती है, या फिर कांग्रेस पार्टी बीजेपी को कोई बड़ा झटका देने में सफल हो पाएगी।
