गोवा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को अपने 34 प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी कर दी है। इस सूची में गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर का नाम नहीं है। गौरतलब है कि उत्पल पणजी से टिकट की मांग कर रहे थे। इस नामों का ऐलान महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया।
प्रमोद सांवत किस सीट लड़ेंगे: फडणवीस ने बताया कि पणजी से मौजूदा विधायक अतनासियो मोंटेसेरेट को दोबारा टिकट दिया गया है। ऐसे में अब उत्पल पर्रिकर को दूसरी सीट से टिकट देने की चर्चा हो रही है। भाजपा नेताओं का मानना है कि उत्पल मान जाएंगे। बता दें कि सूची के मुताबिक गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सांकेलिम क्षेत्र और उपमुख्यमंत्री मनोहर अजगांवकर मडगांव से चुनाव लड़ेंगे।
भाजपा नेता अरुण सिंह ने उम्मीदवारों की जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी ने गोवा की तीन जनरल सीटों पर एसटी उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं एक जनरल सीट पर एससी उम्मीदवार को टिकट दिया गया है। इसके अलावा 12 ओबीसी उम्मीदवार हैं और 9 अल्पसंख्यक (क्रिश्चियन) उम्मीदवार हैं। सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्यों ने इन नामों पर मुहर लगाई है।
अरुण सिंह ने कहा कि नौ सामान्य जाति के नेताओं को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं एक पत्रकार को भी टिकट दिया गया है। सिंह के अनुसार राज्य में छह सीटें ऐसी हैं जहां से पार्टी ने नये उम्मीदवार उतारे हैं।
बीजेपी के गोवा चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया कि भाजपा ने पिछले 10 सालों में राज्य में एक स्थिर सरकार दी। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने गोवा में विकास किया है। गोवा की तस्वीर बदली है। भाजपा ने गोवा को मनोहर पर्रिकर से लेकर मौजूदा सीएम प्रमोद सावंत अच्छी छवि वाले सीएम दिए। फडणवीस ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि गोवा की छवि को कांग्रेस ने धूमिल किया है। उन्हें बस लूटना आता है, और इसके लिए ही उन्हें सत्ता चाहिए।