शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार (1 फरवरी) को भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों में मिले बहुमत का प्रयोग पार्टी मनमर्जी की सरकार चलाने के लिए कर रही है और वह नोटबंदी सहित विभिन्न महत्वपूर्ण फैसलों पर राजग सहयोगियों को विश्वास में नहीं ले रही है। ठाकरे ने गोवा में कहा, ‘केन्द्र सरकार में भाजपा के पास बहुमत है। उन्हें चिंता नहीं है कि शिवसेना उनके साथ है या नहीं। एकबार उन्हें बहुमत मिल जाए, फिर वे जो चाहे कर सकते हैं।’ गौरतलब है कि गोवा में भाजपा के खिलाफ लड़ रहे गठबंधन में शिवसेना भी शामिल है। उन्होंने कहा, ‘आपने देखा कि कैसे उन्होंने नोटबंदी पर एकतरफा फैसला लिया। उन्हें बहुमत चाहिए, ताकि वे मनमर्जी से सरकार चला सकें।’ उन्होंने कहा, ‘मीडिया में खबरें आ रही हैं कि नोटबंदी के कारण देश का आर्थिक विकास रुक गया है। यदि देश आर्थिक विकास ही राह पर था तो आपने ऐसा क्यों किया? बहुमत पाने के बाद आपने क्या किया है?’
ठाकरे ने पूछा, ‘आपको बहुमत की जरूरत क्यों है? गोवा में बहुमत के बावजूद भाजपा संस्कृति और भाषा की सुरक्षा करने में सफल नहीं रही है।’ गोवा में शिवसेना आरएसएस के बागी नेता सुभाषा वेलिंगकर नीत गोवा सुरक्षा मंच, और महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि शिवसेना और उसके सहयोगी किसी अन्य दल की सहायता के बगैर गोवा में सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा, ‘गोवा के लोग गठबंधन के पक्ष में वोट डालेंगे।’ चुनावों से पहले केन्द्रीय बजट पेश होने के संबंध में किए गए सवालों पर ठाकरे ने कहा, ‘अतीत में ऐसा कभी नहीं हुआ जब चुनावों से पहले केन्द्रीय बजट पेश हुआ हो।’ उन्होंने कहा, ‘हमें इसका विश्लेषण भी करना पड़ेगा कि पिछले केन्द्रीय बजट में किए गए कितने वादे पूरे हुए हैं।’
