गोवा विधानसभा चुनाव की मतगणना में मुकाबला त्रिशंकु रहा है। बीजेपी-कांग्रेस दोनों की स्थिति बराबर रही लेकिन बढ़त में कांग्रेस रही है। राज्य में सरकार बनाने के लिए बहुमत आंकड़ें को कोई भी मुख्य दल नहीं छू पाया है। कांग्रेस को 18, भाजपा को 14 सीट पर जीत मिली है। बीजेपी के लिए बुरी खबर यह है कि सीएम लक्ष्मीकांत पारसेकर अपनी मेंड्रिंम सीट नहीं बचा सके। उन्हें कांग्रेस के दयानंद रघुनाथ ने 7 हजार से ज्यादा वोटों से मात दी है। हालांकि राज्य के उप मुख्यमंत्रि फ्रांसिस डिसूजा मपूसा सीट से जीत गए हैं। वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रतापसिंघ राणे, परयें सीट से जीत गए हैं। दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी जिसकी इन चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने की खबरें आ रही थी उसे मुंह की खानी पड़ी है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हार कुबूल करते हुए कहा है कि जनता का फ़ैसला सर माथे पर, संघर्ष जारी रहेगा।
यहां पढ़ें Goa Vidhan Sabha Chunav Result 2017 Live Updates:
7.30 PM- चुनाव आयोग ने सभी सीटों के नतीजे जारी किए। कांग्रेस गठबंधन ने 18, भाजपा ने 13 और अन्यों ने 9 सीटें जीती। किसी पार्टी को बहुमत नहीं।
5:09 PM- बीजेपी ने 12 सीटें जीती और 1 पर आगे, कांग्रेस ने 14 सीटें जीती और 3 पर आगे।
4:59 PM- गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने राज्य में 3 सीटे जीती
4:55 PM- नावेली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के लुइजीन फालैरो ने जीत दर्ज की है। फालैरो राज्य के पुराने और दिग्गज नेताओं में से एक है। वहीं वह 2013 से कांग्रेस पार्टी के महासचिव भी हैं और गोवा प्रदेश कांग्रेस कंमिटी के प्रजिडेंट भी। इसके अलावा वह राज्य के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।
4:45 PM- थिवी विधानसभा सीट से नीलकंठ रामनाथ हलर्नकर ने कांग्रेस को जीत दिलाई है
4:35 PM- 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें
4:28 PM- 35 सीटों के परिणाम घोषित, बीजेपी को 12, कांग्रेस को 14, अन्य को 9 सीटों पर जीत। किसी दल को नहीं मिला बहुमत। त्रिशंकु हुआ विधानसभा चुनाव।
4:22 PM- कांग्रेस के आन्तोनिओ कायतानो फर्नांडीस सांता क्रूज से विजयी
4:10 PM- मडकई सीट से महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के रामकृष्ण विजयी
4:07 PM- फोंडा से कांग्रेस उम्मीदवार रवी सिताराम नाईक जीते
4:00 PM- शिवोली से गोवा फॉरवार्ड पार्टी के विनोद दाताराम पालयेकर की जीत
3:53 PM- मडगाव से कांग्रेस के दिग्गज नेता दिगंबर कामत इस बार भी विजयी रही
3:45 PM- पेडणे सीट से महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के मनोहर त्रिम्बक आजगांवकर की जीत
3:40 PM- कुडचडे सीट से बीजेपी के नीलेश काब्राल ने लहराया जीत का परचम
3:35 PM- उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत, यूपी चुनाव के लाइव अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
3:22 PM- नावेली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के दिग्गज नेता लुइजीन फालैरो ने जीत दर्ज की है
3:15 PM- कठ्ठाली से बीजेपी के आलिना साल्धाना जीते
3:10 PM- त्रिशंकु हुआ गोवा चुनाव 30 सीटों के नतीजों में से कांग्रेस के पास 11, बीजेपी को 10, कोई दल नहीं छू पाया बहुमत का आंकड़ा
3:00 PM- राज्य में हंग असेंबली , 28 सीटों के नतीजों में से बीजेपी ने 10 जीती, कांग्रेस 11 पर
2:50 PM- 25 सीटों के नतीजों की घोषणा, बीजेपी को 10 तो कांग्रेस ने जीती 11, अन्य को 7
2:38 PM- 25 सीटों के नतीजों की घोषणा, बीजेपी को 10 तो कांग्रेस को मिली 9 सीट
2:35 PM- प्रिओल से निर्दलीय उम्मीदवार गोविंद गावडे विजयी
2:30 PM- बीजेपी के सिद्धार्थ श्रीपाद कुंकलेकर पणजी सीट से जीते
2:25 PM- सभी 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के लाइव अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
2:20 PM- कुंभारजुवा से बीजेपी के पांडुरंग मडकईकर को मिली जीत
2:15 PM- सालगाव विधानसभा क्षेत्र में गोवा फॉरवार्ड पार्टी की जीत, जयेश विद्याधर सालगांवकर होंगे विधायक
2:10 PM- 22 सीटों के विजेताओं की घोषणा, बीजेपी कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला, बीजेपी को 9, कांग्रेस को 8 सीटों पर मिली जीत
1:49 PM: पंजाब और गोवा में AAP की हार पर केजरीवाल ने कहा, हम जनादेश स्वीकार करते हैं। सभी कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की।
1:45 PM- फातोर्डा विधानसभा सीट से गोवा फॉरवार्ड पार्टी के विजय सरदेसाय विजयी
1:40 PM- नुवे सीट से कांग्रेस के विल्फ्रेड़ डिसा को मिली जीत
1:35 PM- सिरोडा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के सुभाष अंकुश शिरोडकर ने चुनाव जीता
1:30 PM- सावर्डे सीट से महाराष्ट्रवादी गोमांतक दिपक प्रभु पाऊसकर को जीते
1:25 PM- हलदोणे से बीजेपी उम्मीदवार ग्लॉन सोझा टिकलो को मिली जीत
1:25 PM- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में विजेताओं के नाम जानने के लिए यहां क्लिक करें
1:20 PM- शिवोली से गोवा फॉरवार्ड पार्टी के विनोद दाताराम पालयेकर को मिली जीत
1:15 PM- मयें सीट से बीजेपी के प्रविण झांटये जीते
1:10 PM- बिचोली से बीजेपी के राजेश पाटणेकर को मिली जीत
1:05 PM- बाणावली से नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के चर्चिल अलेमाव जीते
1:00 PM- तालगाव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के जेनीफर मोन्सेरात को जीत हासिल
12:55 PM- कलंगुट से बीजेपी के दिग्गज नेता माइकल विन्सेन्ट लोबो जीते
12:50 PM- मतगणना के नतीजे, केपे सीट से कांग्रेस के चंद्रकांत (बाबू) और कलंगुट से बीजेपी के माइकल विन्सेन्ट लोबो जीते
12:45 PM- 20 सीटों के रुझान में 12 सीटों के परिणाम घोषित, बाकी बची सीटों में से बीजेपी 3 तो कांग्रेस को 2 सीटों पर आगे।
12:40 PM- मणिपुर में इरोम शर्मिला हारी, मणिपुर विधानसभा चुनाव नतीजों के लाइव अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
12:25 PM- चुनाव आयोग के मुताबिक 12 सीटों के परिणाम घोषित, बीजेपी को 6, कांग्रेस को 4 और अन्य को 2 सीट
12:20 PM- 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव से जुड़ी उन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
12:15 PM- बीजेपी को 4, कांग्रेस को 3 और अन्य को 2 सीटों पर जीत हासिल
12:05 PM- 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव से जुड़ी उन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
12:00 PM- अभी तक 6 सीटों के परिणाम घोषित, कांग्रेस को 2, बीजेपी को 3 और गोवा फॉरवार्ड पार्टी को 1 सीट पर जीत हासिल
11:55 AM- राज्य में कांग्रेस के दिग्गज नेता हैं प्रतापसिंघ र राणे
11:50 AM- दाभोली सीट से बीजेपी के मोविन हेलीओडोरो गुदिन्हो जीते, कांग्रेस के प्रतापसिंघ र राणे परयें से जीते
11:40 AM- 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें
11:35 AM- सभी 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों के लाइव अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
11:30 AM- कांग्रेस का 1 और बीजेपी के 2 उम्मीदवार जीते
11:25 AM- सेंट एंड्रे सीट से कांग्रेस के फ्रांसिस्को सिल्वेरिया 5000 वोट के मार्जिन से जीते, दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के रामराओ सूर्या
11:15 AM- माइम से प्रवीन जांटे और मपूसा से फ्रांसिस डिसूजा, दोनों ही बीजेपी उम्मीदवार जीते
11:10 AM- चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी को 7, कांग्रेस को 8 सीटों पर बढ़त
11:05 AM- सीएम लक्ष्मीकांत पारसेकर का हारना लगभग तय, INC के दयानंद रघुनाथ से 4000 वोटों से पीछे
10:55 AM- मपूसा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और राज्य के उप मुख्यमंत्रि फ्रांसिस डिसूजा की जीत तय, 7 हजार वोटों से आगे
10:50 AM- रुझान में कांग्रेस 9 , बीजेपी 5, एमजीपी 1 और अन्य को 2 सीटें
10:45 AM- अगल-अगल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लक्ष्मीकांत पारसेकर की हार तय
10:40 AM- लक्ष्मीकांत पारसेकर 3826 वोटों से पीछे, कांग्रेस के दयानंद रघुनाथ आगे
10:35 AM- शुरुआती रुझान में कांग्रेस 9 , बीजेपी 7 और एमजीपी 2 और अन्य को 2 सीटें
10:30 AM- मपूसा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और राज्य के उप मुख्यमंत्रि फ्रांसिस डिसूजा आगे, इस सीट से 1999 से अभी तक एक भी चुनाव नहीं हारे फ्रांसिस
10:30 AM- कुनकोलिम सीट से आम आदमी पार्टी के एल्विस गोम्स, INC के क्ल्फासियो डायस से पीछे, कांग्रेस को लगभग 1500 वोटों से बढ़त, गिनती जारी
10:20 AM- डबोलिम, माइम, मपूसा और मोरमगाओ सीटों पर बीजेपी आगे, 1500 से लेकर 4000 वोटों तक से बीजेपी को बढ़त, गिनती जारी
10:10 AM- शुरुआती रुझान में कांग्रेस 9 सीटों पर आगे, बीजेपी 4 और एमजीपी 2 और अन्य को 2 सीटें
10:05 AM- कांग्रेस 8 सीटों पर आगे, बीजेपी 4 और एमजीपी 2 सीट पर आगे
10:00 AM- रिपोर्ट्स के मुताबिक 20 सीटों के शुरुआती रुझान में कांग्रेस-बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर,
9:50 AM- मैन्ड्रेम सीट पर सीएम लक्ष्मीकांत पारसेकर 1700 वोटों से पीछे, कांग्रेस के दयानंद रघुनाथ सोपटे आगे, गिनती जारी
9:45 AM- शुरुआती रुझान में कांग्रेस 6 सीटों पर आगे, बीजेपी 4 और एमजीपी को 1 सीट आगे
9:40 AM- उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों के लाइव अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
9:35 AM- रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस 5 सीटों पर आगे, बीजेपी 4 एमजीपी 1
9:20 AM- शुरुआती रुझान में गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर 1000 वोटों से पीछे, कांग्रेस मैन्ड्रेम सीट पर आगे
9:10 AM- शुरुआती रुझान में बीजेपी और कांग्रेस 2-2 सीटों पर आगे
9:05 AM- पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजों के लाइव अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
9:00 AM- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नतीजे- बीजेपी शुरुआती रुझान में लगभग 100 सीटों पर आगे
8:55 AM- जल्द पूरी हो जाएगी पहले चरण में होने वाली पोस्टल बैलेट की गिनती
8:50 AM- मणिपुर चुनाव के नतीजों के लाइव अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
8:45 AM- अगर बीजेपी जीती तो मनोहर पर्रिकर दोबारा बन सकते हैं राज्य के सीएम
8:40 AM- C-Voter, ABP-CSDS के एग्जिट पोल में बीजेपी 18-19 सीटों के साथ सबसे आगे, कांग्रेस 13-15 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी सबसे पीछे बताई गई थी।
8:35 AM- राज्य में कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री पद के बड़े दावेदार हैं दिगंबर कामत, प्रतापसिंग राणे, रवी नाइक और लुइजिन फलेइरो
8:30 AM- उत्तर प्रदेश चुनाव के नतीजों के लाइव अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
8:20 AM- इस बार चुनाव में कुल 251 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा
8:15 AM- 5 राज्यों में चुनाव के नतीजों के लाइव अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
8:05 AM- गोवा समेत उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर में नतीजों के लिए वोटों की गिनती शुरू
8:00 AM- प्रिओल, मैनड्रम, फटोरडा, बेनेलियम हैं राज्य की कुछ अहम सीटें
7:50 AM- इस साल गोवा में लगभग 5.63 लाख महिला और 5.45 लाख पुरुष मतदाताओं की संख्या रही
7:40 AM- 2017 के चुनाव में महज 19 महिला उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था
7:35 AM- गिनती के लिए साढ़े आठ बजे खुलेंगी EVM मशीनें, 12 बजे तक नतीजे आने की उम्मीद
7:30 AM- सीएम लक्ष्मीकांत पारसेकर ने कहा- मनोहर पर्रिकर अगर वापिस गोवा के सीएम बनते हैं तो उनके नेतृत्व में काम करने को तैयार, राज्य में जीत पर कॉन्फीडेंट
7:25 AM- गोवा में चुनाव लड़ रहे 156 प्रत्याशी (62 प्रतिशत) करोड़पति हैं। 30 प्रत्याशियों (करीब 12 प्रतिशत) की संपत्ति 10 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा है। 37 प्रत्याशियों (करीब 15 प्रतिशत) की संपत्ति पांच करोड़ से 10 करोड़ के बीच है। प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा 89 प्रत्याशी एक करोड़ से पांच करोड़ रुपये की संपत्ति वाले वर्ग में आते हैं। अमीरी में भाजपा सबसे आगे है जिसके 97 प्रतिशत प्रत्याशी करोड़पति हैं। वहीं कांग्रेस के 92 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं। चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 4.75 करोड़ रुपये है। चुनाव में सबसे अमीर प्रत्याशी आम आदमी पार्टी ने उतारा है। रंजीत कोट्टा कारवालो को आप ने फतोरदा सीट से उतारा है। रंजीत ने चुनाव आयोग को 20 करोड़ रुपये चल संपत्ति और 65 करोड़ रुपये अचल संपत्ति बतायी है। अमीरी के मामले में दूसरे नंबर पर भाजपा के माइकल विंसेट लोबो और तीसरे नंबर पर कांग्रेस के आर राणे हैं। पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें।
– HuffPost-CVoter के सर्वे के मुताबिक गोवा में कांग्रेस और भाजपा में कड़ी टक्कर नजर आ रही है। कांग्रेस के प्रदर्शन में सुधार के बावजूद उसे भाजपा को पीछे छोड़ने में दिक्कत हो सकती है। सर्वे के मुताबिक यहां कांग्रेस को 14 और भाजपा को 15 सीटें मिल रही हैं। वहीं आम आदमी पार्टी को केवल दो सीटें मिल रही हैं। आम आदमी पार्टी ने चुनाव में उतर कर भाजपा को फायदा पहुंचाया है। इस वजह से कांग्रेस गोवा में सत्ता विरोधी लहर को भुनाने में नाकाम नजर आ रही है। कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों का राज्य में वोटशेयर कम हो रहा है। पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें।
– गोवा विधानसभा चुनाव के नतीजे आम आदमी पार्टी के लिए काफी अहम हैं। आम आदमी पार्टी पहली बार गोवा विधानसभा का चुनाव लड़ रही है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपनी पूरी टीम के लिए साथ गोवा में प्रचार किया था। और चुनाव जीतने पर गोवावासियों को स्वच्छ और स्थिर प्रशासन का वादा किया था। गोवा में चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को चुनाव आयोग के कोप का भी शिकार होना पड़ा था। चुनाव आयोग ने गोवा के चुनाव अधिकारियों को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था । गोवा की एक चुनावी रैली में रिश्वतखोरी पर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल द्वारा की गई एक विवादित टिप्प्णी के मामले में यह प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया था। केजरीवाल ने रैली में लोगों से कहा था कि यदि राजनीतिक पार्टियां उन्हें पैसे दें, तो वे रख लें, लेकिन वोट ‘आप’ को ही दें । पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें।
– आम आदमी पार्टी ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों से उम्मीदवारों को उतारकर गोवा चुनाव के नतीजों को दिलचस्प बना दिया है। आम आदमी पार्टी ने एक रियलिटी शो की रनरअप, एक फिटनेस ट्रेनर, एक इंटरनैशनल हॉकी प्लेयर और एक पूर्व पुलिसकर्मी को अपना उम्मीदवार बनाया था। अब देखना होगा कि ये कैंडिडेट जनता का कितना वोट ले पाते हैं। पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें। उम्म