Lok Sabha Election 2019 के लिए वोटर्स के बीच जागरूकता फैलाने के लिए अनोखे ऑफर दिए जा रहे हैं। वोटर्स को कहीं फ्री खाना दिया जा रहा है तो कहीं दवाएं खरीदने में 10 प्रतिशत की छूट मिल रही है। ऐसा ही एक और ऑफर सामने आया है जिसमें वोट देकर आने वालों को फ्री मूवी टिकट देने की बात कही है। यह ऑफर गाजियाबाद की एक संस्था ने दिया है।
वोट देकर आएं, फ्री मूवी टिकट पाओः लोकसभा चुनाव में लोगों को ज्यादा से ज्यादा वोट देने के लिए तरह-तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं। ऐसा ही एक ऑफर गाजियाबाद से संचालित होने वाली सामाजिक संस्था सात्विक फाउंडेशन ने दिया है। संस्था के अनुसार वोट डालने वाले 100 लोगों को फिल्म का टिकट फ्री में दिया जाएगा। उनका कहना है कि जितना ज्यादा मतदान होगा उतना ही लोकतंत्र मजबूत होगा। संस्था का कहना है कि वोट देकर आए लोगों को एक वॉट्सऐप नंबर पर उनकी सेल्फी भेजनी होगी। इसके बाद एक लकी ड्रॉ निकाला जाएगा जिसमें 100 लकी वोटर्स को 17 अप्रैल को फ्री फिल्म की टिकट दी जाएगी। संस्था द्वारा दिए गए वॉट्सऐप नंबर 9410806084, 9999233771, 7678346551 हैं।
National Hindi News, 8 April LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
अन्य फ्री ऑफरः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केवल फ्री मूवी टिकट का ऑफर ही नहीं बल्कि पेट्रोल या डीजल खरीदने से प्रति लीटर 50 पैसे की छूट, दवा लेने पर 10 प्रतिशत की छूट और मतदान देने पर फ्री खाना देने का भी ऑफर है। बता दें कि वोटर्स में जागरूकता के लिए नेता से लेकर अभिनेता तक प्रचार में उतर गए हैं। बता दें कि इस प्रचार को ‘प्रमोट वोटिंग’ का नाम दिया गया है।
