पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज (बुधवार) मध्यप्रदेश के बुधनी में पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा पर तीखे हमले किए। सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए मनमोहन ने रोजगार का वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही मनमोहन ने पीएम मोदी पर भी हमला करते हुए कि उन्हें अपने पद की गरिमा बनाए रखनी चाहिए। गौरतलब है कि प्रदेश के बुधनी से सीएम शिवराज मैदान में हैं जबकि कांग्रेस ने उनके खिलाफ अरुण को उतारा है।

पीएम मोदी पर बोले मनमोहन
पीएम मोदी के अक्रामक तेवर और उनके भाषण में विपक्षी नेताओं के खिलाफ हमले पर मनमोहन सिंह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री पद का ठीक इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। वो जिस तरह से बोलते हैं वो उनको शोभा नहीं देता। खासकर जब वो कांग्रेस शासित प्रदेशो में जाते हैं तो खूब बोलते हैं जो ठीक नहीं है। उन्हें पद की गरिमा बनाए रखनी चाहिए।

नोटबंदी पर किया हमला
मनमोहन सिंह ने नोटबंदी का भी जिक्र किया और कहा- ‘मैंने पहले ही संसद में कहा था कि ये संगठित लूट का हिस्सा है।’ वहीं जीएसटी पर उन्होंने कहा कि इसे बगैर पूरी तैयारी के साथ लागू किया गया।

रिमोट सरकार कहे जाने पर भी दिया जवाब
10 साल तक केन्द्र में यूपीए सरकार का नेतृत्व करने वाले मनमोहन ने खुद को रिमोट सरकार कहे जाने पर भी सीधा सीधा जवाब दिया और कहा- हमारी सरकार की कोशिश थी वो सबको साथ लेकर चले। हम हमेशा सभी को साथ लेकर चले इसलिए सरकार और पार्टी के बीच कभी किसी तरह का अंतर नहीं रहा।

खोखला निकला रोजगार का वादा
मोदी सरकार के रोजगार वादे पर मनमोहन सिंह ने हमला करते हुए कि – ‘2014 में मोदी ने हर साल देश में 2 करोड़ नौकरी देने का वाजा किया था लेकिन वो वादा आज तक पूरा नहीं हुआ है। श्रम विभाग के मुताबिक हर तिमाही में करीब कुछ हजार ही नौकरी मिल सकी है। न सिर्फ केन्द्र बल्कि प्रदेश में भी रोजगार का वादा झूठा निकला।’

खातों के लिए 15 लाख का क्या हुआ
मनमोहन ने सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि मोदी जी ने हर किसी के बैंक खाते में 15 लाख रूपए देने का वादा किया था लेकिन क्या हुआ उस वादे का। मोदी सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। हमने राफेल डील पर जेपीसी की मांग की थी लेकिन अभी तक इस पर कुछ नहीं हुआ। राफेल की दाल में काला ही काला नजर आता है। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। जांच के लिए जेपीसी गठित होनी चाहिए. राफेल को लेकर कांग्रेस अध्य्क्ष राहुल गांधी लगातार पीएम मोदी पर हमला करते रहे हैं।

 

महाघोटाला व्यापम
राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए मनमोहन ने व्यापम को महाघोटाला कहा। मनमोहन ने कहा- राज्य सरकार किसानों की समस्या पूरा करने में नाकाम रही है। हमारी सरकार राज्यों के साथ में भेदभाव नहीं करती थी। खुद शिवराज सिंह चौहान इस बात के गवाह हैं।