कांग्रेस का टिकट मिलने के बाद से बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर जमकर पार्टी का प्रचार प्रसार कर रही हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडिया सामने आया है जिसको लेकर उर्मिला ट्रोल हो रही हैं। दरअसल वीडियो में एक तरफ जहां उर्मिला भाषण साथ खड़े लोगों से पूछकर दे रही हैं तो वहीं दूसरी ओर वो मुंबई कांग्रेस की बता रही हैं। जबकि महाराष्ट्र में कांग्रेस की सरकार नहीं है।
National Hindi News, 3 April 2019 LIVE Updates:पढ़ें आज की सभी बड़ी खबरें
मुंबई कांग्रेस की है और कांग्रेस की रहेगी: बता दें कि कांग्रेस की ओर से उर्मिला मातोंडकर को मुंबई नॉर्थ से टिकट मिला है। ऐसे में प्रचार प्रसार के दौरान उर्मिला ने अपना पहला भाषण दिया। अपने पहले भाषण में ही उर्मिला कई ऐसी बात कह गईं जिसके चलते उनका भाषण ट्रोल होना शुरू हो गया है। दरअसल उर्मिला ने सबसे पहले कहा- अगले आने वाले 5 सालों में भी कुछ नहीं बदलेगा। इसके बाद उर्मिला ने कहा कि मुंबई कांग्रेस की थी और कांग्रेस की ही रहेगी। वहीं भाषण देते वक्त वो सही से कार्यकर्ता भी नहीं बोल पाईं, तब आसपास मौजूद लोगों ने उनको सही शब्द बताया।
https://twitter.com/FanclubYogi/status/1112289089254883335
सोशल मीडिया पर Troll हो रही हैं उर्मिला मातोंडकर: उर्मिला का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा-टिकट मिल गया लेकिन बोलना नहीं आया मैडम को। वहीं एक और यूजर ने लिखा- अगर कार्यकर्ता बोलना नहीं आया तो चौकीदार ही बोल देती मैडम, आपकी लाज बच जाती। वहीं एक और यूजर ने लिखा- रामगोपाल वर्मा की फिल्म की शूटिंग चल रही है क्या ? वहीं एक और यूजर ने लिखा- दीदी होमवर्क करके आओ रट्टा मारना बुरी आदत है।
उर्मिला से पहले इस सीट से गोविंदा थे मैदान में: गौरतलब है कि 2019 में कांग्रेस ने जहां उर्मिला को टिकट दिया है तो वहीं 2004 में पार्टी ने गोविंदा को मैदान में उतारा था। वहीं बड़ी बात यह है कि गोविंदा ने राम नाइक को मात भी दी थी।
सात चरणों में चुनाव: बता दें कि 11 अप्रैल से देश में वोटिंग शुरू हो रही है। वहीं इस बार चुनाव सात चरणों में होगा। इसके साथ ही 23 मई को नतीजे सभी के सामने होंगे। 2019 में लोकसभा के साथ साथ चार राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं।
