Assembly Elections 2023 Exit Polls Result Today: तेलंगाना में आज गुरुवार शाम मतदान खत्म होने के कुछ समय बाद ही मिजोरम, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के एग्जिट पोल के नतीजे आने लगेंगे। करीब महीने भर से पांचों राज्यों में चल रही चुनाव प्रक्रिया के बाद किस राज्य में किसकी सरकार बन रही है, इसको लेकर जारी अटकलें भी शुरू हो जाएंगी। असली नतीजे तो तीन दिसंबर को मतगणना के बाद ही पता चलेंगे। फिलहाल सभी की निगाहें एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों पर टिकी होंगी।
मिजोरम की 40 सीटों पर सात नवंबर, मध्य प्रदेश की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर, राजस्थान की 199 सीटों के लिए 25 नवंबर, छत्तीसगढ़ की 90 सीटों के लिए 7 और 17 नवंबर तथा तेलंगाना की 119 सीटों पर 30 नवंबर को मतदान कराए गए हैं। इन चुनावी नतीजों का असर अगले कुछ महीनों बाद होने जा रहे लोकसभा चुनावों पर भी पड़ेगा। लिहाजा ये चुनाव बीजेपी, कांग्रेस समेत सभी दलों के लिए बहुत ही अहम साबित होंगे।
सात नवंबर से 30 नवंबर तक चली मतदान की प्रक्रिया
मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में चुनावी लड़ाई 7 नवंबर को शुरू हुई, जबकि मतदान का आखिरी चरण 30 नवंबर को पूरा हो रहा है। छत्तीसगढ़ को छोड़कर एक ही चरण में होने वाले चुनाव 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले के आखिरी चुनाव हैं।
किस राज्य में किसकी सरकार रही
कांग्रेस राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सत्ता बरकरार रखना चाहती है, वहीं भाजपा मध्य प्रदेश में भी ऐसा ही करना चाहती है। तेलंगाना में दोनों पार्टियां मौजूदा के.चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति सरकार को हटाने के लिए जोरदार अभियान चला रही हैं। इस बीच मिजोरम में सत्तारूढ़ मिज़ो नेशनल फ्रंट (Mizo National Front) को प्रतिद्वंद्वियों कांग्रेस और ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (Zoram People’s Movement) को दूर रखने की उम्मीद है।
क्या होते हैं एग्जिट पोल
एग्ज़िट पोल मतदाताओं का सर्वेक्षण है जो एजेंसियों द्वारा चुनाव के नतीजों का अनुमान लगाने के लिए किया जाता है। इसका उद्देश्य विजेता का पूर्वानुमान लगाना और मतदाता पैटर्न को समझना है। हालांकि वे हमेशा सटीक नहीं होते हैं, फिर भी वे चुनाव के बारे में उचित संकेत देते हैं।
एग्जिट पोल की घोषणा कब होगी
मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल नतीजे 30 नवंबर को शाम 5.30 बजे के बाद घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग ने 7 नवंबर को सुबह 7 बजे से 30 नवंबर को शाम 5.30 बजे के बीच “प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से एग्जिट पोल आयोजित करने और प्रकाशित करने या प्रचारित करने या किसी भी अन्य तरीके से प्रसार” पर रोक लगा दी थी।
भारत के चुनाव आयोग के नियम के मुताबिक अंतिम चरण के मतदान के बाद जब आधिकारिक तौर पर मतदान प्रतिशत का ऐलान हो जाए, उसके बाद ही एग्जिट पोल्स बताए जा सकते हैं। ऐसे में तेलंगाना में शाम पांच बजे मतदान खत्म होने के डेढ़ घंटे बाद टीवी चैनल्स और समाचार साइट्स एग्जिट पोल के नतीजे देंगे। हालांकि बाद में इसे आधे घंटे कर दिया गया।
चुनाव का दौर खत्म होते ही सभी दलों के प्रत्याशी और कार्यकर्ता अब चुनावी नतीजों को लेकर अपनी-अपनी तरह से विश्लेषण करने में जुट गए हैं। हालांकि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों के नेता अपनी सरकार बनने के दावे किए हैं। तेलंगाना में बीजेपी, कांग्रेस के साथ ही सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने भी अपनी सरकार बनने की उम्मीद जताई है। उत्तर-पूर्वी राज्य मिजोरम में वहां की क्षेत्रीय दल का प्रभाव ज्यादा है।