Lok Sabha Elections Exit Poll Results 2019 Updates: सातवें चरण की वोटिंग खत्म होते ही तमाम चैनलों और सर्वे एजेंसियों ने अपने-अपने एग्जिट पोल के नतीजे प्रसारित किए हैं। अधिकांश एग्जिट पोल में स्पष्ट रूप से एनडीए को बहुमत मिलता हुआ दिखाया गया है। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्र में फिर से मोदी सरकार बन सकती है। एबीपी न्यूज ने अपने एग्जिट पोल में एनडीए को 277 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। सर्वे के मुताबिक यूपीए गठबंधन को 130 सीटें मिल सकती हैं, जबकि अन्य दलों को 135 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है।
ABP न्यूज के एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश में महागठबंधन की लहर है। कुल 80 सीटों में से 45 सीटों पर सपा-बसपा-रालोद गठबंधन की जीत दिखाई गई है, जबकि भाजपा गठबंधन के खाते में मात्र 33 सीटें जाती दिख रही हैं। कांग्रेस को मात्र दो सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। टाइम्स नाऊ-वीएमआर एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को कुल 306 सीटें मिल सकती हैं, जबकि यूपीए को 132 और अन्य को 104 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।
Exit Poll Results 2019 Lok Sabha Elections: यहां देखें ABP न्यूज का एग्जिट पोल नतीजे
इस बार लोगों की निगाहें उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर टिकी है क्योंकि 26 साल बाद सपा-बसपा एक होकर चुनाव लड़ रहे हैं। अखिलेश जहां मायावती को पीएम बनाना चाहते हैं, वहीं खुद सीएम बनना चाहते हैं। इंडिया टीवी-सीएनएक्स ओपिनियन पोल सर्वे में यूपी में बीजेपी को 45, बसपा को 14, सपा को 15 और कांग्रेस को 04 सीटें मिलती दिखाई गई थीं। वहीं रालोद और अपना दल को 01-01 सीट मिलने का अनुमान जताया गया था। गठबंधन के हिसाब से देखें तो यूपी में एनडीए को 46, महागठबंधन को 30 और यूपीए (कांग्रेस) को 04 सीटें मिलने का अनुमान ओपिनियन पोल में दिखाया गया था।
Exit Poll Results 2019 Lok Sabha Elections: इन राज्यों पर है सबकी नजर
इंडिया टीवी सीएनएक्स एग्जिट पोल के मुताबिक गुजरात में 16 फीसदी मुसिलमों ने बीजेपी को वोट दिया है। इंडिया टुडे-माय एक्सिस के सर्वे के मुताबिक 2019 में एनडीए का वोट परसेन्टेज बढ़कर 45 फीसदी हो सकता है।
C-VOTER के सर्वे में एनडीए को 287, यूपीए को 128 और अन्य को 127 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। वहीं इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 339-365, यूपीए गठबंधन को 77-108 और अन्य को 69-95 सीट मिलने के आसार जताए गए हैं।
पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक हरियाणा की 10 सीटों में से 8 पर बीजेपी और दो पर कांग्रेस की जीत हो सकती है। उधर, ओडिशा में 21 सीटों में से 11 पर बीजेडी, 9 पर बीजेपी और एक पर कांग्रेस की जीत का अनुमान लगाया गया है। छत्तीसगढ़ की कुल 11 सीटों में से 7 पर भाजपा और चार पर कांग्रेस की जीत का अनुमान लगाया गया है।
आंध्र प्रदेश की कुल 25 सीटों में से 15 पर वाईएसआर कांग्रेस और 10 पर टीडीपी की जीत का अनुमान जताया गया है। तेलंगाना की 17 सीटों में से 12 पर टीआरएस, जबकि दो पर कांग्रेस और एक पर बीजेपी की जीत का अनुमान जताया गया है।
एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल में त्रिशंकु लोकसभा के आसार हैं। 542 में से 267 सीटें जीतकर एनडीए सबसे आगे रह सकता है, जबकि यूपीए गठबंधन को 127 सीटें मिल सकती हैं। अन्य दलों को 148 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है।
पोल ऑफ पोल्स सर्वे में कर्नाटक की कुल 28 सीटों में से 19 बीजेपी के खाते में जबकि 9 कांग्रेस के खाते में जाती बताई गई है। झारखंड की 14 सीटों में से 8 बीजेपी जबकि पांच कांग्रेस और एक अन्य को मिलने का अनुमान जताया गया है।
एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल के मुताबिक बिहार की 40 सीटों में से 34 पर एनडीए की जीत हो सकती है, जबकि मात्र 6 सीटें महागठबंधन को मिलने का अनुमान जताया गया है।
चाणक्या के एग्जिट पोल के मुताबिक केरल में कांग्रेस नीत गठबंधन यूडीएफ को 20 में से 16 सीटें मिल सकती हैं, जबकि लेफ्ट के गठबंधन एलडीएफ को 4 मात्र सीटें मिल सकती हैं।
टाइम्स नाऊ-वीएमआर एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को कुल 306 सीटें मिल सकती हैं, जबकि यूपीए को 132 और अन्य को 104 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।
एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी की 80 सीटों में से महागठबंधन को 56 सीटें मिलने की बात कही गई है, जबकि भाजपा को मात्र 22 सीटें मिलती हुई बताई गई हैं। कांग्रेस पहले की तरह दो सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है।
ABP न्यूज के एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश की पश्चिमी और अवध क्षेत्र की कुल 50 सीटों में से 13 पर भाजपा, 35 पर महागठबंधन और दो पर कांग्रेस की जीत हो सकती है।
इंडिया टीवी ने पहले एग्जिट पोल नतीजे के तौर पर दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के नतीजे जारी किए हैं। पोल के मुताबिक सभी सात सीटें भाजपा के जीतने की संभावना है।
17वीं लोकसभा का गठन करने के लिए कुल 543 में से 542 सीटों पर चुनाव संपन्न हो गए हैं। कुल सात चरणों में चुनाव कराए गए। पहले चरण में मतदान 11 अप्रैल को हुआ था।
अंतिम चरण के चुनाव में पश्चिम बंगाल में खूब हिंसा हुई। इसी की आशंका के मद्देनजर चुनाव आयोग ने अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए पहली बार पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार की समय-सीमा में एक दिन की कटौती कर दी थी। वहां 17 मई की शाम पांच बजे तक चुनाव प्रचार होना था लेकिन आयोग ने 16 मई की रात दस बजे ही चुनाव प्रचार खत्म करने का आदेश दिया था।
कुल सात चरणों में चुनाव संपन्न हुए हैं। पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को वोटिंग हुई थी जबकि दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 लोकसभा सीटों पर 18 अप्रैल को वोट डाले गए थे। तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों पर 23 अप्रैल को वोट पड़े। आयोग ने चौथे चरण में नौ राज्यों की 71 लोकसभा सीटों पर 29 अप्रैल को जबकि पांचवें चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर 6 मई को वोटिंग तय की थी। छठे चरण में दिल्ली समेत 7 राज्यों की 59 सीटों पर 12 मई को और सातवें चरण में पंजाब समेत 8 राज्यों की 59 सीटों पर 19 मई को वोट डाले जा रहे हैं।
2019 के चुनाव में जहां लोगों की नजरें वाराणसी सीट पर टिकी हुई हैं, वहीं कुछ लोग अमेठी और केरल की वायनाड सीट पर भी निगाहें गड़ाए हुए हैं। वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि अमेठी राहुल गांधी की पुश्तैनी सीट रही है। राहुल गांधी इस बार वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं।
डेढ़ महीने के लंबे चुनावी कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार कुल 142 चुनावी रैलियां और दो रोड शो किए। इस बार का चुनाव पूरी तरह पीएम मोदी पर केंद्रित रहा। मुद्दों की जगह व्यक्ति हावी रहा। बीजेपी ने भी ज्यादातर पीएम मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा। पिछले पांच साल में हुए विकास की बात कम ही की।
थोड़ी देर बाद शाम 6 बजे तक सातवां और आखिरी चरण का मतदान संपन्न हो जाएगा। इसके बाद तमाम चैनलों पर एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे।