Loksabha polls 2019: कर्नाटक भाजपा प्रमुख बी. एस. येदियुरप्पा ने बुधवार (27 फरवरी) को कहा कि पाकिस्तान में आतंकी कैंपों पर भारत के अचानक किए गए हमले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में लहर बनी है और इससे पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य में 28 में 22 सीटें जीतने में मदद मिलेगी।

येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘दिनों-दिन भाजपा के पक्ष में लहर बनती जा रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान के भीतर घुसकर आतंकी कैंपों को बर्बाद करने के कल के कदम से देश में मोदी के समर्थन में लहर बनी है और इसका नतीजा आगामी लोकसभा चुनाव में नजर आ सकता है।’’ चित्रदुर्ग में संवाददाताओं से उन्होंने कहा, ‘‘इसने नौजवानों में जोश भर दिया है। इससे हमें (कर्नाटक में) लोकसभा की 22 से ज्यादा सीटें जीतने में मदद मिलेगी।’’

वहीं, केंद्रीय मंत्री मनसुख लक्ष्मणभाई मंडाविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा आतंकवादी हमले को लेकर जैश ए मोहम्मद के प्रशिक्षण केंद्र पर बमबारी कर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है और लोगों को आगामी लोकसभा चुनाव में उनके पक्ष में मतदान करना चाहिए।

उन्होंने मयूरभंज जिले के मानात्री में भाजपा द्वारा आयोजित ‘विजय संकल्प समावेश’ में कहा, ‘‘मोदी ने पाकिस्तान को 56 इंच का सीना दिखा दिया है।’’ केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री मंडाविया ने कहा, ‘‘भारत की जनता को उस व्यक्ति के साथ रहना चाहिए जो 56 इंच के सीने के साथ दिन-रात काम करता है। हाल में (बालाकोट में) जो कुछ हुआ है, वह मोदी सरकार में ही संभव है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह (मोदी) देश के गौरव के साथ कभी समझौता नहीं करेंगे… देश उनके हाथों में सुरक्षित है। ’’

गौरतलब है कि 14 फरवरी को आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला किया था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए। इससे देश में गम और गुस्से की लहर फैल गई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी निंदा की गई। इस घटना के बाद मंगलवार को तड़के भारत ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नियंत्रण रेखा से करीब 80 किलोमीटर दूर पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर को तबाह कर दिया जिसमें ‘‘बहुत बड़ी संख्या में’’ आतंकवादी, प्रशिक्षक और वरिष्ठ कमांडर मारे गए।