Elections Results 2019:  भारतीय जनता पार्टी 25 साल के बाद पणजी विधानसभा सीट से चुनाव हार गई है। मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद इस सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी अतनासिओ मोनसेरात को जीत मिली है। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मोनसेरात को 8,748 वोट मिले हैं जबकि भाजपा के सिद्धार्थ श्रीपाद कुंकळ्येकर को 6,990 वोट मिले। गोवा आरएसएस के पूर्व प्रमुख और गोवा सुरक्षा मंच के प्रत्याशी सुभाष भास्कर वेंिलगकर 560 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे। जबकि 436 वोटों के साथ वाल्मीकि नाईक चौथे नंबर पर रहे। 2017 के विधानसभा चुनाव में कुंकळ्येकर ने मोनसेरात को करीब 1,600 वोटों से हराया था।

भाजपा के पास पिछले 25 सालों से रही पणजी विधानसभा सीट पर बृहस्पतिवार को कांग्रेस ने जीत दर्ज की। मनोहर र्पिरकर के निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी अतनासिओ मोनसेरात ने जीत दर्ज की है। हालांकि तीन अन्य विधानसभा सीटों शिरोडा, मापुसा और मांद्रेम पर उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पणजी में मोनसेरात को 8,748 वोट मिले जबकि भाजपा के सिद्धार्थ कुंकोलियंकर को 6,990 वोट मिले। गोवा आरएसएस के पूर्व प्रमुख एवं गोवा सुरक्षा मंच के प्रत्याशी सुभाष वेलिंगकर 560 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे जबकि 436 वोटों के साथ आप के वाल्मीकि नाईक चौथे नंबर पर रहे।

पणजी विधानसभा सीट पर उपचुनाव इस सीट से विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के गत मार्च में निधन के चलते कराना जरूरी हो गया था। वहीं भाजपा विधायक फ्रांसिस डिसूजा के निधन के कारण मापूसा में उपचुनाव कराया गया। शिरोडा और मांद्रेम सीट कांग्रेस के वर्तमान विधायकों के इस्तीफे के कारण खाली हुई थी, जिससे यहां उपचुनाव कराया गया।