Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण और पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान अब खत्म हो गया है। उत्तर प्रदेश में 60.08 फीसदी मतदान (तीसरे चरण के लिए) हो गया, जबकि पंजाब में 64.48 फीसदी वोट डले हैं।
वोटिंग के दौरान यूपी में कई जगह ईवीएम खराब होने के भी खबरें आईं। जिसे बाद में ठीक कर लिया गया। दोनों की राज्यों में मतदान ज्यादातर जगहों पर शांतिपूर्ण ही रहा।
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आरोप लगाया है कि राज्य के चुनाव में भाजपा और अकाली दल दोनों डेरा सच्चा सौदा का समर्थन ले रहे हैं। यूपी और पंजाब दोनों ही राज्यों में बड़े नेताओं ने भी अपना मत का प्रयोग किया। यूपी में जहां सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ वोट डाला तो वहीं पंजाब में सीएम चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू, बादल परिवार, भगवंत मान और कैप्टन अमरिंदर ने अपने-अपने मतदान केंद्रों पर वोट डाले।
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 59 विधानसभा सीटों पर रविवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ था, जबकि पंजाब में सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ। मतदान शाम छह बजे समाप्त हो गया।
पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस, आप, शिअद-बसपा गठबंधन, भाजपा-पीएलसी-शिअद (संयुक्त) और संयुक्त समाज मोर्चा के बीच बहुकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है। पंजाब में चुनाव लड़ने वाले प्रमुख चेहरों में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे भगवंत मान, पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह और प्रकाश सिंह बादल और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल हैं। वहीं यूपी में तीसरे चरण के चुनाव में कुल 627 उम्मीदवार मैदान में हैं।
यूपी में हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा में रविवार को मतदान हुआ। यहां सत्ताधारी बीजेपी का मुकाबला सपा गठबंधन, कांग्रेस और बसपा से मुख्यतौर पर है।
Elections 2022 LIVE Updates in Hindi: UP Polls में तीसरे चरण और Punjab Polls में सभी सीटों पर होने वाले मतदान से जुड़े अपडेट्स पाएं यहां:
यूपी में तीसरे चरण की वोटिंग अब खत्म हो गई है। वहीं पंजाब के 177 विधानसभा सीटों पर भी जारी मतदान अब समाप्त हो गया है। दोनों ही राज्यों में सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है।
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए शाम पांच बजे तक 63.44 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं यूपी के तीसरे चरण के लिए 57.44 प्रतिशत लोगों ने वोट किए हैं।
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने आप पर हमला बोलते हुए कहा कि भगवंत मान सबसे बड़े झूठे हैं, क्या उन्हें पता है कि कांग्रेस ने आप को बनाने में कितना पैसा खर्च किया। आप सोनिया गांधी की बी-टीम है और कांग्रेस के साथ मिलकर काम कर रही है।
तेलंगाना के भाजपा नेता और पार्टी के विधायक टी राजा सिंह के खिलाफ उनकी पार्टी को वोट देने की धमकी देने वाली टिप्पणी को लेकर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। भाजपा विधायक ने यूपी चुनाव को लेकर ये धमकी दी थी।
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि अकाली और बीजेपी की साझेदारी अब खुलकर सामने आ रही है। दोनों ही डेरा सच्चा सौदा का समर्थन ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन दोनों को जनता वोटों से सबक सिखाएगी।
पंजाब में आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान रविवार को अपनी मां हरपाल कौर का आशीर्वाद लेने सतुज स्थित अपने गांव पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी मां के साथ मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये चुनाव सरकार बनाने का चुनाव है। संविधान बचाने का भी ये चुनाव है। ये चुनाव ना केवल यूपी बल्कि देश को संदेश देने का काम करेगा। उन्होंने आंतकवाद के मुद्दे पर कहा- “चुनाव हो रहा उन्नाव में और बात कर रहे हैं आतंकवाद की, अरे यहां के किसान को खाद चाहिए, फसल का दाम चाहिए। सपा ने तय किया है कि 300 यूनिट तक कोई बिल नहीं देना पड़ेगा। भाजपा की सरकार में बिजली बिल आने पर करेंट लगता है।”
रायबरेली में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस रोजगार के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा- “कोई गर्मी निकाल रहा है। कोई चर्बी निकाल रहा है। कोई पाकिस्तान और बुल्डोजर की बातें कर रहा है। बुल्डोजर चलाने से गरीब का पेट भरेगा? पाकिस्तान की बात से आपका पेट भरेगा? नेताओं से बोलिए कि हमारी समस्याओं पर बात करो। आपको दबाया जा रहा है, आपको जान-बूझकर गरीब रखा जा रहा है, पद खाली हैं लेकिन आपको नौकरियां नहीं दी जा रही हैं ताकि आप गरीब रहें, आप राशन के बोरे पर निर्भर रहें, आप सशक्त न हो सकें। ये है इनकी साजिश!”
पीएम मोदी ने यूपी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में एक दो नहीं बल्कि आतंकी हमलों के 14 मुकदमों में समाजवादी सरकार ने बहुत सारे आतंकवादियों से मुकदमे वापस लेने का फरमान सुना दिया था। ये लोग विस्फोट कर रहे थे, धमाके कर रहे थे और समाजवादी पार्टी सरकार इन आतंकवादियों पर मुकदमा तक नहीं चलने दे रही थी।
उन्होंने कहा- “2006 में काशी में बम धमाका हुआ था। संकट मोचन मंदिर में भी धमाका किया गया था। वहां के कैंट रेलवे स्टेशन पर भी हमला किया गया था। जब 2013 में समाजवादी पार्टी की सरकार फिर से सत्ता में आई, तो इन लोगों ने शमीम अहमद नाम के आरोपी पर चल रहे मुकदमों को वापस लेने का फैसला ले लिया था”।
यूपी मेें तीसरे चरण के मतदान के लिए दोपहर तीन बजे तक 48.81 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले हैं। वहीं पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए तीन बजे तक 49.81 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
वोटिंग के बाद अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सैफई का विकास एक दिन में नहीं हुआ है। बीजेपी को युवा और किसान माफ नहीं करेंगे।
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने खरड़ के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। वह चमकौर साहिब और भदौर निर्वाचन क्षेत्रों से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। वोट डालने के बाद सीएम चन्नी ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस पार्टी दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
पंजाब के मुक्तसर में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने प्रकाश सिंह बादल और हरसिमरत कौर के साथ वोट डाला। इसके अलावा अमृतसर में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर ने भी पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया।
यूपी में तीसरे चरण के मतदान के तहत सुबह 11 बजे तक 21.18 फीसदी वोटिंग हो गई, जबकि पंजाब में सभी विस सीटों के लिए इतने समय तक 17.17 फीसदी मतदान हुआ। इस बीच, समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव रविवार सुबह 11 बजे के आस-पास सैफई में वोट डालने पहुंचे। उनके साथ इस दौरान पत्नी डिंपल यादव भी थीं। यादव जैसे ही पोलिंग बूथ के पास पहुंचे, सपा कार्यकर्ताओं का हुजूम जुट गया और “अखिलेश भैया जिंदाबाद” के नारे लगने लगे। बता दें कि वह करहल सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जो कि उनके पिता मुलायम सिंह यादव की कर्मभूमि रही है।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश मामलों की प्रभारी प्रियंका गांधी वाद्रा ने रविवार को जनता से धर्म और जाति के नाम पर वोट मांगने वाले नेताओं से सावधान करने की अपील की। वाड्रा ने रायबरेली के जगतपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते जनता से अपने हक के लिए जागरुक होने का आह्वान किया। उन्होंने बताया,‘‘ एक तरफ प्रदेश में हुनर है, नौजवान हैं, उपजाऊ जमीन है, दूसरी तरफ किसानों की परेशानी, महिलाओं पर अत्याचार, बेरोजगारी, दलितों पर अत्याचार है। यह सब क्यों हो रहा है क्योंकि जो राजनीति आपके सामने आई है, वह सिर्फ आपको गुमराह करने वाली राजनीति है।’’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी समेत विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए मतदाताओं से दंगा मुक्त प्रदेश के लिए फिर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चुनने की अपील की। लखीमपुर खीरी जिले में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यह बात कही।
मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी (सपा) के शासन में राज्य में हुए दंगों की याद दिलाते हुए दावा किया कि भाजपा की सरकार में राज्य में एक भी दंगा नहीं हुआ। सीएम के मुताबिक, बीते दिनों अहमदाबाद (गुजरात) विस्फोट मामले में अदालत ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए दोषियों को फांसी की सज़ा सुनाई है और उन आतंकियों में से एक आजमगढ़ के संजरपुर का है।
यूपी चुनाव में राज्य के 16 जिलों की 59 सीटों के लिए तीसरे चरण का मतदान फिलहाल जारी है। पंजाब में सभी 117 विधानसभा सीटों के लिए सुबह आठ बजे मतदान चालू हुआ था। दोनों ही सूबों में बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। मौजूदा समय में यूपी में भाजपा सत्ता में है, तो पंजाब में कांग्रेस की सरकार है।
निर्वाचन अधिकारियों के मुताबिक, यूपी में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान चलेगा, जबकि पंजाब में सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक वोट डालें जाएंगे। बता दें कि यूपी में पहले चरण में 10 फरवरी को 58 और दूसरे चरण में 14 फरवरी को 55 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है। राज्य में सात चरणों में हो रहे विधानसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान सात मार्च को होगा। परिणाम 10 मार्च को आएंगे।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मतदान के बाद कहा- कोई आतंकवादी हो उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। चुनाव से पहले भाजपा द्वारा आरोप लगाना, भाजपा रणनीति से चलती है। इटावा में बाबा मुख्यमंत्री आए थे, उन्होंने झूठी तस्वीर लगाई। उ.प्र. में तमाम जगह जब विकास दिखाना था तो चीन की फोटो चोरी करके कौन लाया? जसवंतनगर में मतदान के बाद यादव ने आगे दावा किया, “बीजेपी का सफाया होने जा रहा है। यूपी के किसान इन्हें माफ नहीं करेंगे। हमने पहले दो चरणों में शतक लगाया है और इस चरण में भी सपा और गठबंधन बाकी सभी से आगे होगा।
उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान के बीच कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे की वोटिंग के दौरान का एक वीडियो सामने आया है। यह क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि, इस बारे में जब उनसे पूछा गया तो वह बोलीं कि पता नहीं किसने क्लिप रिकॉर्ड कर ली। कहा जा रहा है कि वोटिंग के दौरान गोपनीयता के उल्लंघन को लेकर उनके खिलाफ केस होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीएम ने पांडे के खिलाफ ऐक्शन की प्रक्रिया बढ़ा दी है।
ओडिशा पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन करते हुए रविवार को मतदान हो रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे आरंभ हुआ, जो अपराह्न एक बजे तक जारी रहेगा। राज्य के 29 जिलों के 18,495 मतदान केंद्रों में मतदान जारी है, जिनमें से 2,773 केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है।
राज्य की 1,382 ग्राम पंचायतों की 171 जिला परिषद सीटों के लिए 679 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन चुनाव में 56.53 लाख मतदाता अपने मताधिकारों का इस्तेमाल कर सकेंगे। शेष दो चरणों के लिए चुनाव 22 फरवरी और 24 फरवरी को होगा तथा मतगणना 26 फरवरी से 28 फरवरी के बीच होगी।
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के मुखिया और जलालाबाद से पार्टी कैंडिडेट सुखबीर सिंह बादल ने बताया कि मैं यही कहना चाहता हूं कि शिअद-बसपा क्लीन स्वीप करेगी। हम 80 से अधिक सीटें हासिल करेंगे।
यूपी में सुबह सपा संरक्षक मुलायम सिंह यावद के बुजुर्ग भाई अभय राम बाइक पर बैठकर वोट डालने पहुंचे। 78 साल के अभय राम ने सैफई में वोट डालने के बाद दावा किया कि चुनाव सपा जीतेगी, जबकि फिरोजाबाद में एक नव विवाहित जोड़ा भी मतदान करने पहुंचा। वहीं, सियासी दलों के प्रमुख चेहरे सुबह पोलिंग बूथ से पहले धर्मस्थलों में दर्शन और पूजा-अर्चना करते दिखे। अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव, पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, आप के सीएम कैंडिडेट भगवंत मान आदि मंदिर और गुरुद्वारों में पहुंचे।
उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के और पंजाब में सभी सीटों के लिए हो रहे मतदान में वोटर्स का जोश फिलहाल हाई नजर आ रहा है। बूढ़ा हो या फिर युवा, अधिकतर लोग 'पहले मतदान, फिर बाकी काम' के मोर्चे पर आगे आकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने आ रहे हैं। टीवी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुबह नौ बजे तक यूपी में 8.15% तो पंजाब में पांच फीसदी मतदान हो गया, जबकि कुछ जगह से EVM खराब होने की खबर भी आई।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के वोटरों से वोट डालने की अपील की। उन्होंने एक वीडियो संदेश के जरिए कहा कि आज का दिन पंजाब के भविष्य के लिए बहुत जरूरी है। ऐसा फ्यूचर जिसमें पंजाब की तीन करोड़ जनता सुरक्षित महसूस करे। ये तभी होगा, जब वोट डालने जाएंगे। बाकी काम बाद में कर लेना, वोट सबसे पहले। युवा अपने घर के बुजुर्गों को भी साथ ले जाएं।
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को जारी मतदान के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राज्य के लोगों से अपील की कि वे उनका साथ देने और निडर होकर जवाब देने वाले उम्मीदवार को अपना वोट दें।
गांधी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए जारी मतदान के मद्देनजर राज्य के मतदाताओं से विकास के लिए वोट देने की अपील की और कहा कि नई सरकार के गठन के साथ नया भविष्य बनेगा।
पंजाब में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि यह अगली पीढ़ी का चुनाव है। इससे पंजाब का भविष्य तय होगा। इस बीच, पार्टी नेता सुनील जाखड़ ने अपना वोट डाला और कहा- मुझे पूरा यकीन है कि पंजाब बांटों और राजनीति करो का सपना देखने वालों को मुंहतोड़ जवाब देगा।
लखनऊ में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी.डी. राम तिवारी ने बताया, उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन के तीसरे चरण में जो 59 विधानसभा क्षेत्रों में है, इसमें सुबह 7 बजे से 9 बजे के बीच कुल 8.15% मतदान की सूचना मिली है। सभी जगह चुनाव शांतिपूर्ण चल रहा है।
इस बीच, पीएम नरेंद्र मोदी ने युवाओं और पहली बार वोट डालने वालों से अपील की कि वे वोट जरूर डालें। पीएम ने सुबह ट्वीट कर कहा- आज पंजाब और यूपी (तीसरे चरण के लिए) में वोटिंग हो रही है। मेरी अपील है कि जो भी वोट डालने वाले हों, वे बड़ी संख्या में यह काम करें। खास कर युवा और पहली बार वोट डालने वाले अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें।
अखिलेश यादव के चाचा ने शिवपाल यादव ने मतदान से पहले अपने भाई मुलायम सिंह यादव से सुबह भेंट की। उनका आशीर्वाद लिया, जिसके बाद वह हनुमान मंदिर गए। वहीं, पंजाब में वोटिंग से पहले सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भी एक गुरुद्वारे में अरदास के लिए गए।
अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप के भगवंत मान भी मोहाली में गुरुद्वारा पहुंचे। उन्होंने कहा कि आज उनके लिए बड़ा दिन है। कांग्रेस और बीजेपी ने मिलकर उन पर व उनकी पार्टी पर आरोप लगाएं हैं, पर पंजाब के लोग सब कुछ जानते हैं। समझा जा सकता है कि ये दिग्गज अपनी चुनावी जीत के लिए धर्मस्थल पहुंचे।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (पीएसपी) नेता शिवपाल यादव को पूरा यकीन है कि इस चुनाव में उन्हें बड़ी जीत मिलेगी। उन्होंने रविवार सुबह समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “मुझे लगता है कि हमारा गठबंधन (पीएसपी-लोहिया और सपा) 300 के आसपास सीटें हासिल करेगा।
यूपी विस चुनाव में तीसरे चरण में दो करोड़ 15 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें एक करोड़ 16 लाख से अधिक पुरुष मतदाता और 99 लाख से ज्यादा महिला मतदाता हैं, जबकि एक हजार से अधिक किन्नर (थर्ड जेंडर) मतदाता शामिल हैं। तीसरे चरण में मैनपुरी जिले की करहल सीट भी है, जहां सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी से केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल और मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आमने-सामने हैं।
मैनपुरी जिले के साथ ही हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जिलों के विधानसभा क्षेत्रों में तीसरे चरण में कुल 627 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। तीसरे चरण वाले इन जिलों में शुक्रवार की शाम को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया था।
वहीं, पंजाब में करीब 2.14 करोड़ मतदाता 117 सीटों पर किस्मत आजमा रहे 1,304 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इन प्रत्याशियों में 93 महिलाएं भी हैं। पंजाब में इस बार कांग्रेस, आप, शिअद-बसपा गठबंधन, भाजपा-पीएलसी-शिअद (संयुक्त) और विभिन्न किसान संगठनों की राजनीतिक इकाई संयुक्त समाज मोर्चा के बीच बहुकोणीय मुकाबला है।
अपनी सत्ता को कायम रखने की कोशिश कर रही सत्तारूढ़ कांग्रेस को विभिन्न मुद्दों को लेकर विभिन्न राजनीतिक विरोधियों के तीखे हमलों का सामना करना है, जिनमें मादक पदार्थ और भ्रष्टाचार का मुद्दा है। वहीं, कांग्रेस इन हमलों का मुकाबला मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के 111 दिनों के कार्यकाल में बिजली की दरों और ईंधन की कीमत में कमी जैसे फैसलों से कर रही है।
आम आदमी पार्टी (आप) जो सबसे प्रमुख प्रतिद्वंद्वी के तौर पर उभरी है, वह शासन के दिल्ली मॉडल को पेश कर सत्ता पर काबिज होने का प्रयास कर रही हे। शिरोमणि अकाली दल का भी बहुत कुछ दांव पर लगा है जो वर्ष 2020 में भाजपा के साथ कृषि कानूनों के मुद्दों पर नाता तोड़ने के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरा है।