Elections 2022: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज(10 मार्च, 2022) आ रहे हैं। आप इन नतीजों से जुड़े पल-पल के ताजा अपडेट्स खबरों और लाइव ब्लॉग के जरिए जनसत्ता डॉट कॉम पर पा सकते हैं, जबकि अंग्रेजी में इससे जुड़ी जानकारी हमारे सहयोगी अखबार ‘दि इंडियन एक्सप्रेस’ की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आप इस दौरान प्रमुख टीवी चैनल्स मसलन टाइम्स टाइम्स नाऊ, एनडीटीवी, आज तक, एबीपी न्यूज, इंडिया टीवी, न्यूज 18 इंडिया और न्यूज 24 आदि पर ताजा रुझानों और नतीजों से जुड़ी जानकारी पा सकते हैं। हालांकि, चुनावी नतीजों से जुड़ी सबसे सटीक जानकारी आपको चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ही मिलेगी।

चुनाव आयोग की वेबसाइट eci.gov.in या फिर results.eci.gov.in पर आपको नतीजों से जुड़े अपडेट्स मिलेंगे। हालांकि, इन प्लेटफॉर्म्स पर 10 मार्च, 2022 को चुनावी रुझान सुबह आठ बजे चालू हुए थे, जबकि चुनाव आयोग के मोबाइल ऐप पर भी रियल टाइम काउंटिंग से जुड़े ट्रेंड्स की जानकारी आप ले सकते हैं।

इस मोबाइल ऐप का नाम है वोटर हेल्पलाइन (Voter Helpline) और यह आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम (आईओएस) और एंड्रॉयड वर्जन्स पर उपलब्ध है। इसे गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।

आप फिल्टर्स का इस्तेमाल कर के किसी एक विधानसभा क्षेत्र में आगे चलने वाले और पीछे रह जाने वाले कैंडिडेट्स के बारे में डिटेल्स हासिल किए जा सकते हैं। यही नहीं, पार्टी वार और राज्य वार भी इस ऐप पर नतीजे चेक किए जा सकते हैं। ऐप पर आप अपने पसंदीदा कैंडिडेट की प्रोफाइल को बुकमार्क भी कर सकते हैं, जबकि उनके चुनावी हलफनामे भी देख सकते हैं।