पंडित जसराज, अभिनेता विवेक ओबेराय और रीता गांगुली समेत 900 से अधिक कलाकारों ने एक बयान जारी करके लोगों से भाजपा के लिए वोट देने की अपील की है और कहा है कि देश को ‘मजबूत सरकार’ चाहिए, ना कि ‘मजबूर सरकार’। कलाकारों ने लोगों से बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के वोट डालने की अपील की है। बयान में कहा गया है, ‘‘हमारा दृढ़ विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार जारी रहना समय की जरूरत है। हमारे सामने जब आतंकवाद जैसी चुनौतियां हैं, ऐसे में हमें मजबूत सरकार चाहिए, मजबूर सरकार नहीं। इसलिए मौजूदा सरकार चलती रहनी चाहिए।’’ संयुक्त बयान जारी करने वालों में शंकर महादेवन, त्रिलोकी नाथ मिश्रा, कोयना मित्रा, अनुराधा पौडवाल और हंसराज हंस भी शामिल हैं।
संयुक्त वक्तव्य में कहा गया कि पिछले पांच साल में भारत में ऐसी सरकार रही जिसने भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन और विकासोन्मुखी प्रशासन दिया। करीब एक सप्ताह पहले ही अमोल पालेकर, नसीरूद्दीन शाह, गिरीश कर्नाड और उषा गांगुली समेत रंगमंच की 600 से अधिक हस्तियों ने पत्र जारी कर लोगों से भाजपा और उसके सहयोगी दलों को सत्ता से बेदखल करने को कहा था। उन्होंने कहा कि भारत और उसके संविधान का विचार खतरे में है।
वहीं दूसरी ओर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने देश भर के मतदाताओं से मताधिकार का उपयोग करने की अपील करते हुए बुधवार को यहां कहा कि वोट नहीं देने पर वह सरकार से शिकायत करने का अधिकार भी खो देते हैं। सहवाग उन खेल हस्तियों में शामिल थे जिनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिये अपील करने को कहा था।
इस विस्फोटक बल्लेबाज ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं सभी भाई बहनों से अपील करता हूं कि वे मतदान जरूर करें क्योंकि आपका वोट बहुत कीमती है। आप जिसको चाहें जिता या हरा सकते हैं। अगर आप मतदान नहीं करेंगे तो फिर सरकार से शिकायत भी नहीं कर सकते। इसलिए मेरा आग्रह है कि मतदान अवश्य करें और उसके बाद सरकार से सवाल भी जरूर करें। ’’ सहवाग के सलामी जोड़ीदार गौतम गंभीर हाल में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं।