कांग्रेस महासचिव ज्योतरादित्य सिंधिया ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में ”योगी राज” में नफरत और असहिष्णुता का माहौल है। सधिया ने हरदोई लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्र वर्मा के समर्थन में एक जनसभा में कहा, ‘जब से योगी की सरकार आई है, तब से नफरत और असहिष्णुता का माहौल है । उन्होंने कहा, ”किसान पस्त है । नौजवान बेरोजगार है और महिलाएं असुरक्षित हैं । पूरे उत्तर प्रदेश में जंगलराज का तांडव मचा के रख दिया है ।’ उन्होंने कहा, ”कहां गए वे गोरक्षक … गोरक्षा के नाम पर मासूम लोगों की हत्या करने वाले … डंडा पीटने वाले …गौ माता के नाम पर हिंसा के प्रतीक बनने वाले । सिंधिया ने कहा कि दिन में तो महिला खेत में चौकीदारी कर रही है, ”रात में मेरा किसान खेत में बैठकर चौकीदारी कर रहा है और देश का चौकीदार 84 देशों का भ्रमण कर रहा है । यह कैसा चौकीदार है जो 84 देशों का भ्रमण करके विदेश के नेताओं को झप्पी दे रहा है और अपने देश के अंदर किसान आत्महत्या कर रहा है ।’

वहीं दूसरी ओर हरदोई में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर स्वच्छ भारत योजना के लिये अकूत धन इकट्ठा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश को प्रचार मंत्री नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री चाहिये। अखिलेश ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा, ”भाजपा वालों ने झाड़ू लगाने के लिये ना जाने कितना पैसा इकट्ठा किया है। आपको याद है कि नहीं, शुरू में वे सब झाड़ू लिये घूम रहे थे। देश के प्रधानमंत्री भी झाड़ू लिये हुए… और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी झाड़ू लिये हुए…। बताइये, कूड़ा खत्म हुआ क्या? कहां है कूड़ा? कूड़ा भाजपा के दिमाग में है। इनकी बात शौचालय से ही शुरू होती है और शौचालय पर ही खत्म हो जाती है।” उन्होंने कहा ”वो (भाजपा) कहते हैं कि गठबंधन देश को मजबूत प्रधानमंत्री नहीं दे सकता।

हम भरोसा दिलाना चाहते हैं कि जब जब जरूरत पड़ी है, देश को गठबंधन ने मजबूत और शानदार प्रधानमंत्री दिये हैं। हमें प्रचार मंत्री नहीं प्रधानमंत्री चाहिए।”” सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के राज में सीमाएं असुरक्षित हुई हैं। एक के बदले दुश्मन सैनिकों के 10 सिर लाने का वादा करके सत्ता में आये मोदी ने सीमा पर सबसे ज्यादा जवानों को शहीद करवा दिया।