Election Results 2019: पंजाब की बठिंडा सीट से केंद्रीय मंत्री और शिरोमणी अकाली दल की उम्मीदवार हरसिमत कौर बादल ने जीत हासिल की है। 21,772 वोटों से जीत हासिल करने के बाद उन्होंने अपने समर्थकों के साथ डांस कर जश्न मनाया। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वारिंग और आम आदमी पार्टी उम्मीदवार प्रोफेसर बलजिंदर कौर को हराया।
Election Results 2019 LIVE Updates: यहां देखें नतीजे
उनके डांस सेलेब्रेशन का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह महिला समर्थकों के साथ पंजाबी गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। अपनी जीत पर उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस को बता दिया है कि पॉवर उनके हाथ में है। अब पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की सीट पर भी खतरा मंडराएगा।’
Loksabha Election 2019 Results live updates: See constituency wise winners list
उन्होंने आगे कहा ‘मैं शिरोमणी अकाली दल और बीजेपी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई देना चाहती हूं। कांग्रेस ने चुनाव में हमारे कार्यकर्ताओं को परेशान करने के लिए हर तरह से कोशिश की। लेकिन फिर भी हमारे कार्यकर्ताओं ने कड़ मेहनत की। और अंत में कांग्रेस का देश से लगभग सूपड़ा ही साफ हो गया।
#WATCH Punjab: Union Minister and Shiromani Akali Dal candidate Harsimrat Kaur Badal danced to celebrate, earlier today in Bathinda. She has won the Parliamentary seat by 21,772 votes. #ElectionResults2019 pic.twitter.com/2bf8Z3LbHV
— ANI (@ANI) May 23, 2019
बता दें कि पंजाब में कांग्रेस को 13 लोकसभा सीट में से 8 पर जीत हासिल हुई है जबकि बीजेपी-अकाली दल को 4 पर तो वहीं आप को एक सीट पर जीत हासिल हुई है।
अमरिंदर बोले- बठिंडा में हार की वजह नवजोत सिंह सिद्धू
सीएम अमरिंदर ने बठिंडा में हार के लिए पार्टी नेता सिद्धू को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू का पाकिस्तान के आर्मी चीफ को गले लगाना पार्टी के लिए भारी पड़ गया। इसके साथ ही गुरु ग्रंथ साहिब पर उनके रुख ने भी पार्टी को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने वह काम किया जो किसी भी भारतीय को रास नहीं आई। मैं इस मुद्दे पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से जल्द बातचीत करूंगा।’