Varanasi UP Lok Sabha Election Results 2019 Updates: वाराणसी संसदीय क्षेत्र देश की सबसे हॉट सीट है, क्योंकि पीएम मोदी लगातार दूसरी बार यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने करीब 4.79 लाख वोटों से जीत दर्ज की। इस दौरान उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने 3.41 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी। यहां के सबसे तेज लाइव रिजल्ट के लिए Election Commission की आधिकारिक वेबसाइट्स eciresults.nic.in, eci.nic.in, eci.gov.in, या  ceouttarpradesh.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।

Election Results 2019 Updates: चुनाव से जुड़े हर अपडेट्स यहां पढ़ें

2014 में ऐसा था परिणाम : 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल को मात दी थी। दोनों के बीच वोटों का अंतर 3 लाख 71 हजार 784 वोट था। नरेंद्र मोदी को 5 लाख 81 हजार 22 वोट मिले थे, जबकि केजरीवाल को 2 लाख 9 हजार 238 मत ही हासिल हुए थे। उस वक्त कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय 75 हजार 614 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे।

Lok Sabha Election Results 2019: Check Here

Live Blog

Varanasi UP Lok Sabha Election Results 2019 Updates: वाराणसी सीट के लेटेस्ट नतीजे यहां देखें

10:54 (IST)23 May 2019
वाराणसी पांचवें राउंड की मतगणना पूरी

कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय- 23633

बीजेपी से नरेंद्र मोदी- 123123

गठबंधन से शालिनी यादव - 41196

09:05 (IST)23 May 2019
पीएम मोदी ने बनाई बढ़त

वाराणसी से शुरुआती रुझान आने लगे हैं। एबीपी न्यूज के मुताबिक, यहां पीएम मोदी ने बढ़त बना रखी है।

08:02 (IST)23 May 2019
वाराणसी में मतगणना शुरू

वाराणसी लोकसभा सीट पर मतगणना शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि सबसे पहले 16 लाख पोस्टल बैलेट पहले काउंट हो रहे हैं।

07:03 (IST)23 May 2019
पीएम मोदी की जीत के फासले पर नजर

2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने करीब 3 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी। इस बार उनके वोट मार्जिन पर ज्यादा नजर रहेगी। 

07:01 (IST)23 May 2019
वोटों की गिनती शुरू होने में महज एक घंटा बाकी

पूरे देश में आज सुबह 8 बजे से लोकतंत्र के महापर्व के नतीजों की तैयारी शुरू हो जाएगी। इसमें अब बस महज एक घंटा बाकी रह गया है।

06:54 (IST)23 May 2019
सुबह 8 बजे शुरू होगी काउंटिंग

वाराणसी में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। यहां पीएम मोदी लगातार दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने उनके खिलाफ अजय राय को मैदान में उतारा, जो 2014 के लोकसभा चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे थे।

Varanasi UP Lok Sabha Election Results 2019 Updates: वाराणसी लोकसभा सीट 2014 में चर्चा में आई थी। उस वक्त पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने यहां से चुनाव लड़ा था। उन्होंने इस बार भी वाराणसी से ही चुनाव लड़ा है। हालांकि, इस बार वाराणसी में वोट पर्सेंटेज कम रहा। बता दें कि इस सीट पर सातवें व अंतिम चरण में मतदान हुआ, जिसके तहत 58.05% वोटिंग हुई। वहीं, 2014 में यहां 58.35 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।