Lok Sabha Election 2019: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। समझा जाता है कि दोनों नेताओं ने नई सरकार के गठन की बारीकियों पर चर्चा की। नई सरकार में मंत्रिपरिषद को गुरूवार को शपथ दिलाई जाएगी। भाजपा में एक तबके का मानना है कि अभूतपूर्व बहुमत से सत्ता में पार्टी की वापसी कराने में अहम भूमिका निभाने के बाद शाह सरकार में मंत्री पद संभाल सकते हैं। हालांकि, शाह ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
मोदी और शाह की मुलाकात में किन मुद्दों पर बात हुई, इस बारे में आधिकारिक तौर पर तो कुछ नहीं कहा गया, लेकिन माना जाता है कि दोनों नेताओं ने दूसरी बार मोदी सरकार के गठन की बारीकियों पर चर्चा की होगी। इस बात पर भी चर्चा हुई होगी कि किन नेताओं को मंत्री बनाना है और किन्हें किस मंत्रालय का प्रभार सौंपना है।
सूत्रों ने बताया कि नई मंत्रिपरिषद में पश्चिम बंगाल एवं तेलंगाना जैसे राज्यों में भाजपा के अच्छे प्रदर्शन की झलक मिल सकती है और इन राज्यों से चुने गए सांसदों को मंत्री पद दिया जा सकता है। कई नेताओं का मानना है कि पिछली सरकार के सबसे प्रमुख सदस्यों को मंत्री पद पर बरकरार रखा जा सकता है।
Loksabha Election 2019 Results Updates: See constituency wise Winners List
‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि मुख्यमंत्री को समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है और वह इसमें भाग लेंगे।
दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और भाजपा दोनों एक दूसरे पर हमला बोलते रहे हैं। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष और तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकीं शीला दीक्षित ने कहा कि उन्हें मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कोई निमंत्रण नहीं मिला है। दिल्ली की सभी सात सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है।
आम चुनाव के नतीजों के बाद लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में चीजें ठीक नहीं है। सूबे में महागठबंधन के ढीले प्रदर्शन को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व सवालों के घेरे में आ गया है। मंगलवार को इसी मसले पर बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने उनका बचाव किया। कहा कि जिन्हें तेजस्वी का नेतृत्व नहीं पसंद है, वे बाहर जा सकते हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, तेज प्रताप बोले, "तेजस्वी का नेतृत्व नहीं रास आ रहा है, तो चले जाइए। महागठबंधन में जाइए या फिर आरजेडी में, पर मैं हमेशा भाई के साथ खड़ा रहूंगा।" उन्होंने आगे कहा- ईवीएम संग छेड़छाड़ से जुड़े कई वीडियो वायरल हुए हैं। यहां तक कि जिन जापानी कंपनियों ने इन्हें बनाया है, वे भी ईवीएम पर पूरी तरह से भरोसा नहीं करती हैं।
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव में उल्लेखनीय प्रदर्शन से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि पार्टी का लक्ष्य 2021 में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई से अधिक बहुमत हासिल करना है। पार्टी महासचिव एवं पश्चिम बंगाल मामलों के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को कहा कि भाजपा समय-पूर्व चुनाव के लिए भी तैयार है।
बंगाल में हाल में समाप्त लोकसभा चुनाव में भाजपा ने भारी छलांग लगाते हुए 42 में से 18 सीटों पर जीत दर्ज की है। इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को केवल दो सीटें मिली थीं। पार्टी का मत प्रतिशत भी 2014 के 16.8 के मुकाबले इस साल बढ़कर 40.25 फीसदी हो गया। राज्य विधानसभा में पार्टी के अभी केवल तीन विधायक हैं।
विजयवर्गीय ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की सफलता का श्रेय संगठन स्तर की मजबूती को देते हुए कहा कि वह राज्य में पार्टी के आधार के विस्तार के लिए पिछले चार साल से अन्य नेताओं के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
अगले महीने बिश्केक में होने वाली एससीओ शिखर बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान की किसी मुलाकात के बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की सालाना शिखर बैठक किर्गिजस्तान की राजधानी बिश्वेक में 13-14 जून को होगी। इसमें प्रधानमंत्री मोदी भाग लेंगे। इमरान के भी इसमें शामिल होने की संभावना है।
मोदी और इमरान की मुलाकात की संभावना को पूरी तरह से खारिज किए बिना एक सरकारी सूत्र ने कहा, ‘‘इस मुद्दे पर कोई फैसला नयी सरकार ही करेगी।’’ पिछले साल अगस्त में इमरान के प्रधानमंत्री बनने के बाद दोनों नेताओं की मुलाकात नहीं हुयी है।
कांग्रेस चीफ राहुल गांधी पद से इस्तीफा देंगे या नहीं? इस पर सस्पेंस फिलहाल बरकरार है। पर मंगलवार को एक बीजेपी नेता ने तंज कसते हुए कहा कि पार्टी के दृष्टिकोण से कहूं तो मैं चाहूंगा कि वह अगले 50 साल तक पार्टी सर्वेसर्वा पद पर काबिज रहें।
'एएनआई' से बातचीत में शर्मा बोले, "संसद में विपक्ष के लिए जगह होनी चाहिए। अगर राहुल गांधी नहीं होंगे, तब थोड़े अच्छे विपक्ष की संभावना हो सकती है, पर अगर मैं बीजेपी के दृष्टिकोण से देखूं तब हम चाहेंगे कि राहुल अगले 50 सालों तक कांग्रेस चीफ पद पर बने रहें।"
जेल में बंद पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने मंगलवार को इमरान खान पर निशाना साधा। कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पाकिस्तानी समकक्ष को सम्मान नहीं देते। उन्होंने कहा कि फरवरी में भी मोदी ने इमरान का फोन नहीं उठाया था। पाकिस्तान के 1998 के परमाणु परीक्षणों के संबंध में यहां मॉडल टाउन में आयोजित एक कार्यक्रम में मरियम ने कहा कि इमरान ने शिकायत की थी कि भारतीय प्रधानमंत्री ने उनका फोन नहीं उठाया। उस समय दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर थे।
शक्तिशाली सेना का जिक्र करते हुए मरियम ने कहा, ‘‘...मोदी और दुनिया के अन्य राष्ट्राध्यक्ष क्यों इमरान को सम्मान नहीं देते हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि आप किसी की मदद से लोगों का वोट चुरा कर सत्ता में आए हैं। आप किसी के इशारे पर चलते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘"इमरान खान...आपका दर्जा किसी कठपुतली से ज्यादा कुछ नहीं है। दुनिया में आपका कोई सम्मान नहीं है।’’ मरियम बोलीं- इमरान, शरीफ को ''मोदी का दोस्त'' कहा करते थे।
भारतीय जनता पार्टी के कामाख्या प्रसाद तासा और उसकी सहयोगी असम गण परिषद (अगप) के बिजेंद्र प्रसाद वैश्य ने असम में सात जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। तासा और वैश्य असम से राज्यसभा की दो सीटों के लिए उम्मीदवार बनाये गए हैं। ये दोनों सीट 14 जून को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अन्य कांग्रेस नेता एस कुजुर का कार्यकाल खत्म होने के कारण रिक्त हो रही हैं।
अधिकारियों ने बताया कि तासा और वैश्य ने असम विधान सभा के प्रधान सचिव मृगेंद्र कुमार डेका के समक्ष नामजदगी के पर्चे भरे। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री सर्वानन्द सोनोवाल, राज्य भाजपा के अध्यक्ष रंजीत दास, अगप के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल बोरा एवं पूर्वोत्तर जनतांत्रिक गठबंधन (नेडा) के संयोजक हेमंत विश्व सरमा भी उपस्थित थे।
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण से ऐन पहले बीजेपी में बैठकों और सियासी हलचल का दौर तेज हो चला है। मंगलवार शाम बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, मोदी से मिलेंगे। लोक कल्याण मार्ग पर उनकी इस भेंट में नई सरकार के मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा हो सकती है। बता दें कि राष्ट्रपति भवन में 30 मई को शाम सात बजे मोदी पीएम पद की शपथ लेंगे।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी को बड़ा झटका लगा है। सोमवार (28 मई, 2019) को उनकी पार्टी के दो विधायक बीजेपी में शामिल हो गए, जबकि सीपीएम के एक विधायक ने भी भगवा पार्टी का हाथ थाम लिया। इनके अलावा लगभग 50 से अधिक काउंसलर्स भी बीजेपी से जुड़े हैं। बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इस बाबत कहा, "बंगाल में जिस तरह सात चरणों में चु नाव हुए थे, वैसे ही सात चरणों में बीजेपी में नेता भी शामिल किए जाएंगे। आज तो यह पहला चरण था।"
लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस में टकराव के बीच माकपा को अपने पार्टी कार्यालयों पर फिर से कब्जा करने का मौका मिला है। सूत्रों का कहना है कि पार्टी ने पिछले चार दिनों में 150 से ज्यादा कार्यालय फिर से खोले हैं। बांकुड़ा, पुरूलिया, कूचबिहार, बर्द्धमान, हुगली, उत्तरी 24 परगना और हावड़ा समेत अनेक जगहों पर माकपा के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर फिर से कब्जा जमा लिया है। दीवारों पर पार्टी का चुनाव चिह्न भी अंकित किए जा रहे हैं। इमारत के ऊपर शान से झंडे भी लहरा रहे हैं।
माकपा के वरिष्ठ नेता एवं पोलितब्यूरो सदस्य निलोत्पल बसु ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘भाजपा का आईटी सेल दुष्प्रचार कर रहा है कि भाजपा, माकपा को अपना कार्यालय पर कब्जा पाने में मदद कर रही है। यह पूरी तरह झूठ है। हमने अपने कार्यालयों पर फिर कब्जा किया है जिसे तृणमूल कांग्रेस ने हमसे छीन लिया था। हम ऐसा इसलिए कर पाए क्योंकि तृणमूल कांग्रेस कमजोर हुई है, उसका घटता जनाधार स्पष्ट है। हमारे लोग कार्यालयों पर कब्जा पाने की कोशिश कर रहे थे।’’
जाने-माने तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने नरेंद्र मोदी को जवाहरलाल नेहरू और राजीव गांधी जैसा ‘‘करिश्माई’’ नेता करार दिया है। उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत का श्रेय उन्हीं के (मोदी) नेतृत्व को दिया। रजनीकांत यह भी बोले कि मौजूदा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी की करारी हार के बाद इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है। राहुल युवा हैं और शायद उन्हें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का सहयोग नहीं मिल पाया।
बकौल रजनीकांत, ‘‘लोकसभा चुनावों में जीत एकल नेतृत्व की जीत है और वह है मोदी। यह जीत एक करिश्माई नेता की जीत है।’’ उन्होंने आगे देश के दिग्गज नेताओं जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी, के कामराज, सीएन अन्नादुरै, एमजी रामचंद्रन, एम करूणानिधि और जे जयललिता की श्रेणी में मोदी को रखते हुये कहा, ‘‘उनके बाद (देश को) मोदी मिले, एक करिश्माई नेता। अगर आप तमिलनाडु में देखें तो यहां कामराज, अन्ना, कलैनार, एमजीआर, जयललिता जैसे नेता हुये हैं। इसी तर्ज पर यह जीत मोदी के नेतृत्व से हासिल हुई है।’’
महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के बाद भाजपा में शामिल हो सकते हैं। राज्य में भाजपा की अगुवाई वाली सरकार के वरिष्ठ मंत्री गिरीश महाजन ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा में विखे पाटिल का प्रवेश बगैर किसी शर्त के होगा।
बहरहाल, लोकसभा चुनावों से पहले महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा देने वाले विखे पाटिल ने अपने अगले राजनीतिक कदम पर रहस्य कायम रखा है। विखे पाटिल ने आज सुबह यहां जल संसाधन मंत्री महाजन के सरकारी बंगले पर उनसे मुलाकात की। उन्होंने कहा कि वह अहमदनगर लोकसभा क्षेत्र से अपने बेटे सुजय की जीत सुनिश्चित करने में महाजन के समर्थन के लिए उनका शुक्रिया अदा करने आए थे।
द्रमुक प्रमुख एम के स्टालिन ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से अपने पद से नहीं हटने का अनुरोध किया और कहा कि उनकी पार्टी भले ही आम चुनाव हार गयी लेकिन राहुल ने लोगों का दिल जीता है। द्रमुक ने यहां कहा कि राहुल के पद छोड़ने पर अड़े रहने की खबरों के बीच स्टालिन ने कांग्रेस के शीर्ष नेता से फोन पर बात की और उनसे पार्टी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने का विचार छोड़ने की अपील की।
पार्टी के अनुसार स्टालिन ने राहुल से कहा कि कांग्रेस पार्टी को भले ही लोकसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा लेकिन ‘‘आपने लोगों का दिल जीत लिया है।’’ राहुल और उनकी मां सोनिया गांधी ने तमिलनाडु में द्रमुक नीत गठबंधन की शानदार जीत के लिए स्टालिन को बधाई दी। द्रमुक ने कहा कि स्टालिन 30 मई को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख जगनमोहन रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे।
भाजपा की कर्नाटक इकाई ने मंगलवार को आरोप लगाया कि जनता दल(एस)-कांग्रेस सरकार ने अपना ‘‘खजाना भरने’’ और राज्य में सत्ता गंवाने के डर से बेल्लारी में जेएसडब्ल्यू स्टील संयंत्र को कम दर पर 3700 एकड़ भूमि आवंटित करने का फैसला ‘‘जल्दबाजी’’ में किया।
भाजपा के प्रदेश महासचिव सी टी रवि ने दावा किया कि गठबंधन सरकार ‘‘टूटने’’ के कगार पर है और जेएसडब्ल्यू स्टील संयंत्र पर कैबिनेट प्रस्ताव को सोमवार को मंजूरी दी गयी। उन्होंने मांग की कि राज्य सरकार तुरंत इसे रोके।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत का कहना है कि ''राम का काम करना है, राम का काम होकर रहेगा।'' भागवत ने अयोध्या में राम मंदिर के संदर्भ में यह बात कही। राजस्थान के उदयपुर स्थित प्रताप गौरव केन्द्र में रविवार को एक कार्यक्रम में वह बोले- ''मोरारी बापू ने जो संदेश दिया है, उसे ध्यान में रखिये...राम का काम करना है और राम का काम होकर रहेगा।"
कार्यक्रम में भागवत से पूर्व मोरारी बापू ने कहा कि देश एक ऐसे दौर से गुजर रहा है जहां राम के काम करने की जरूरत है। शुक्रवार से सोमवार तक संघ प्रमुख उदयपुर में संघ शिक्षा सेवा प्रशिक्षण कैंप में भाग लेने के लिए यहां थे।
भाजपा नेता शंकर लालवानी ने अपनी रिकॉर्ड जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रचंड चुनावी लहर को दिया है। लालवानी ने भाजपा उम्मीदवार के तौर पर मध्यप्रदेश के इंदौर लोकसभा क्षेत्र में 10 लाख 68 हजार 569 मत हासिल कर विजय पताका फहरायी और इस सीट पर अपनी पार्टी का 30 साल पुराना कब्जा बरकरार रखा। नवनिर्वाचित सांसद ने स्थानीय भाजपा कार्यालय में मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट के दौरान संवाददाताओं से कहा, "इंदौर लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं में मोदी के प्रति जबर्दस्त उत्साह था जो रिकॉर्ड वोटों में परिर्वितत हुआ। यह हमारा सौभाग्य है कि मोदी के नाम पर सबसे ज्यादा वोट इंदौर में दिये गये। इससे हमारी जवाबदारी बढ़ जाती है कि हम इस क्षेत्र में विकास के ज्यादा से ज्यादा काम करें।"
20 टीएमसी पार्षद आज दिल्ली में हैं, जो कि भाजपा में शामिल होंगे। गरिफा से टीएमसी की वार्ड नंबर 6 की पार्षद रुबि चटर्जी ने बताया कि 20 पार्षद दिल्ली में हैं। हम ममता जी से नाराज नहीं हैं, लेकिन हाल ही में भाजपा ने जो बंगाल में शानदार जीत हासिल की है, उससे प्रभावित होकर हम भाजपा में शामिल हो रहे हैं। भाजपा लोगों के लिए काम कर रही है, इसलिए लोग उसे पसंद कर रहे हैं। बता दें कि टीएमसी के कुछ विधायकों के भी भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं हैं।
भाजपा नेता और राजस्थान पार्टी उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा का कहना है कि बसपा विधायक सरकार के साथ नाखुश हैं। उनके अलावा 20-25 कांग्रेस विधायक भी सरकार के कामकाज से नाराज बताए जा रहे हैं। इसके अलावा ज्ञानदेव आहूजा ने कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। एक अन्य भाजपा नेता भवानी सिंह ने भी राजस्थान सरकार के गिरने का अंदेशा जताया है।
सुपरस्टार रजनीकांत ने पीएम मोदी की जीत पर उनकी जमकर तारीफ की है। चेन्नई में मीडिया से बात करते हुए रजनीकांत ने कहा कि यह जीत, मोदी की जीत है। वह एक करिश्माई नेता हैं। भारत में पंडित जवाहरलाल नेहरु और राजीव गांधी के बाद फिलहाल वह करिश्माई नेता हैं। मैं नरेंद्र मोदी जी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जाऊंगा। वहीं राहुल गांधी के इस्तीफा देने संबंधी सवालों पर रजनीकांत ने कहा कि उन्हें इस्तीफा नहीं देना चाहिए। उन्हें साबित करना चाहिए कि वह कर सकते हैं। लोकतंत्र में विपक्ष मजबूत होना चाहिए।
पीएम मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से की मुलाकात
गुजरात में पिछड़े वर्ग के बड़े नेता माने जाने वाले अल्पेश ठाकोर जल्द ही कांग्रेस को अलविदा कह सकते हैं। अल्पेश ठाकोर ने एएनआई के साथ बातचीत में इस ओर इशारा किया। उन्होंने बताया कि मेरे लोग गरीब और पिछड़े हैं, उन्हें सरकार की मदद की जरुरत है। मुझे इस बात की चिंता है कि मैं अपने लोगों को वो नहीं दे पा रहा हूं, जो मैं देना चाहता था। मेरे संगठन का मानना है कि जहां हमें सम्मान ना मिले, अधिकारों पर बात ना की जाए, वहां रहने का कोई मतलब नहीं है।
कर्नाटक के पूर्व सीएम और भाजपा नेता बीएस येदियुरेप्पा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य की 28 में से 25 सीटों पर हम जीते हैं। यह एक ऐतिहासिक जीत है। यह अच्छा रहेगा कि सरकार को भंग कर मध्याविधि चुनाव कराए जाएं। येदियुरेप्पा ने कहा कि भाजपा का कोई विधायक कांग्रेस या जेडीएस के संपर्क में नहीं है।
लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद राजस्थान में भी राजनैतिक उठा-पटक देखने को मिल सकती है। दरअसल भाजपा नेता भवानी सिंह रजावत ने दावा किया है कि सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पार्टी के कई विधायक नेताओं में असंतोष है। ऐसे में हालात में भाजपा राज्य में सरकार बना सकती है। भाजपा नेता ने दावा किया कि कई कांग्रेस नेता और विधायक भाजपा के संपर्क में हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरुर ने एनडीटीवी के साथ बातचीत में बताया कि राहुल गांधी आम चुनावों की हार को निजी तौर पर ले गए हैं। यही वजह है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की बात कर रहे हैं। हालांकि थरुर ने राहुल गांधी की तारीफ की और कहा कि उनकी जगह लेना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा।
लोकसभा चुनावों में भाजपा ने पश्चिम बंगाल के अंदर सत्ताधारी टीएमसी को कड़ी टक्कर दी। इस कड़े मुकाबले के चलते अब राज्य में राजनैतिक उथल-पुथल शुरु हो गई है। दरअसल दावा किया जा रहा है कि टीएमसी के कई विधायक मंगलवार को भाजपा में शामिल हो सकते हैं। टीएमसी छोड़कर भाजपा में आए मुकुल रॉय ने उपरोक्त दावा किया है। टीएमसी के जो विधायक भाजपा में शामिल हो सकते हैं, उनमें मुकुल रॉय के बेटे और टीएमसी विधायक शुभ्रांशु राय शामिल हैं। बताया जा रहा है कि शुभ्रांशु राय के साथ कुछ और विधायक और एक दर्जन से ज्यादा स्थानीय पार्षद भी टीएमसी छोड़ सकते हैं।
कर्नाटक में भी सरकार में सब कुछ सही नहीं चल रहा है। कुछ विधायक और मंत्रियों द्वारा बगावत के स्वर बुलंद किए जा रहे हैं। यही वजह है कि आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल बेंगलुरु में एक अहम बैठक करेंगे। इस बैठक में नाराज चल रहे नेताओं को मनाने के लिए उन्हें मंत्री पद सौंपे जाने पर विचार किया जा सकता है।
शिवसेना के नवनिर्वाचित सांसद 17वीं लोकसभा के लिए मराठी में शपथ लेंगे। पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी। हाल ही में संपन्न हुए चुनावों में उद्धव ठाकरे नीत पार्टी ने महाराष्ट्र की 48 में से 18 सीट जीती थी। शिवसेना की सहयोगी भाजपा ने 23 सीट जीती हैं। कल्याण से शिवसेना के सांसद श्रीकांत शिंदे ने सोमवार रात कहा, ‘‘सांसदों ने शपथ लेने के लिए अपनी पसंद की भाषा चुनी है। हम मराठी भाषा एवं अपनी मातृभूमि पर गर्व करते हैं। और तो और शिवसेना का उदय ही मराठी भाषा को बचाने एवं बढ़ावा देने के लिए हुआ था। इसलिए हमारे सारे सांसद मराठी में शपथ लेंगे।’’
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के लिए प्रियंका गांधी और पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला उनके आवास पर पहुंचे हैं। बता दें कि CWC की बैठक में राहुल गांधी ने आम चुनावों में मिली करारी हार के बाद पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ने की इच्छा व्यक्त की है। हालांकि पार्टी नेता उन्हें मनाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं अभी राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी राहुल गांधी के आवास पर पहुंचे हैं।