Election Results 2019: पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने सोमवार को एक जनसभा के दौरान पार्टी जिलाध्यक्ष के मंच पर फोन इस्तेमाल करने पर हड़का दिया। एक बारात घर में सभा को संबोधित कर रहे बीजेपी सांसद ने जब देखा कि बीजेपी जिलाअध्यक्ष राकेश गुप्ता उनके भाषण के दौरान फोन छेड़ रहे हैं तो उन्होंने तुरंत फोन बंद करने के लिए कह दिया। जिसके बाद राकेश गुप्ता मंच से उठकर चले गए।
हालांकि इसके बाद उनका संबोधन जारी रहा। चुनाव में जीत के बाद मतदाताओं का धन्यवाद करने पहुंचे वरुण गांधी ने अपने संबोधन में कहा ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और मां मेनका गांधी की वजह से मैं यह चुनाव जीत सका हूं। मेरा मानना है कि पीलीभीत का मतलब मेनका गांधी है और मेनका गांधी का मतलब पीलीभीत है।
उन्होंने कहा ‘मेरे ऊपर सिर्फ बीजेपी कार्यकर्ताओं की ही हक नहीं है। मेरे ऊपर जनता का पूरा हक है। मैंने फैसला किया है कि मैं हर महीन चार से पांच बार अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करूंगा।’
हर गरीब लड़की की शादी करवाना मेरी जिम्मेदारी
बीजेपी सांसद ने घोषणा की कि उनके संसदीय क्षेत्र में किसी भी गरीब लड़की की शादी का खर्चा वह अपनी जेब से उठाएंगे। मैं वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल के लिए हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा। मालूम हो कि वरुण ने 2,55,727 वोटों से विशाल जीत हासिल की है। जनसभा से पहले उनके स्वागत में ‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए गए।