Lok Sabha Election Results 2019 की घोषणा के बाद कई रोचक कहानियां निकलकर सामने आ रही हैं। इसी बीच एक तस्वीर आंध्र प्रदेश से सामने आई है। तस्वीर में एक नवनिर्वाचित सांसद पुलिस अधिकारी को सैल्यूट कर रहे हैं। इसे लेकर सोशल मीडिया पर खासी चर्चाएं चल रही हैं। दरअसल तस्वीर में जो सांसद दिख रहे हैं वो कभी पुलिस इंस्पेक्टर हुआ करते थे। यह शानदार कहानी है आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले की हिंदूपुर लोकसभा सीट से सांसद बने गोरंतला माधव की। कभी वे यहां के कादिरी में सर्किल इंस्पेक्टर हुआ करते थे।
माधव ने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के टिकट पर 1,40,748 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। उन्होंने तेलुगु देशम पार्टी के कृष्टप्पा निम्माला को हराया। इस तस्वीर में वो अपने पुराने बॉस डीएसपी महबूब बाशा को साथी जवानों की मौजूदगी में सैल्यूट कर रहे हैं। तस्वीर काउंटिंग सेंटर की है। हालांकि लोगों ने ट्विटर पर इस तस्वीर पर प्रोटोकॉल को लेकर सवाल भी उठाए लेकिन माधव ने कहा, ‘मैंने पहले डीएसपी को सैल्यूट किया फिर उन्होंने मुझे प्रतिक्रिया दी। यह हम दोनों के बीच आपसी सम्मान का मामला है।’
National Hindi News, 28 May 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
इससे पहले माधव अनंतपुर से टीडीपी के सांसद रहे जेसी दिवाकर रेड्डी के साथ हिंसा की एक घटना पर हुई तकरार को लेकर सुर्खियों में आए थे। एक हिंसा की घटना पर काबू करने की बात को लेकर सांसद ने विवादित बयान देते हुए पुलिस को ‘हिजड़ा’ कह दिया था। रेड्डी के बयान का जवाब देते हुए माधव ने चेतावनी दी थी कि अगर सत्ताधारी पार्टी के नेता इस तरह के हल्के बयान देंगे तो पुलिस भी चुप नहीं बैठेगी। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस बलों की बेइज्जती करने वालों की जीभ काटने की भी धमकी दी थी।
माधव को जवाब देते हुए रेड्डी ने कहा था, ‘मैं आपको बिना पुलिस यूनिफॉर्म के आने की चुनौती देता हूं। मैं भी अपनी खादी की शर्ट उतारकर आउंगा। आपका घर होगा या अनंतपुर का क्लॉक टावर। आप आएंगे या मुझे आना चाहिए?’ इस घटना के बाद माधव ने पुलिस की नौकरी छोड़कर राजनीति ज्वॉइन कर ली।