Election 2023,Vidhan Sabha Chunav 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए अपना चुनावी अभियान तेज करते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दमोह में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश का नहीं अपना विकास चाहती है। 230 सदस्यीय एमपी विधानसभा के लिए चुनाव 17 नवंबर को होने हैं, जिसमें चार बार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा को पूर्व सीएम कमल नाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार को मध्य प्रदेश में रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा। वहीं छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सुकमा जिले में आईईडी विस्फोट और कांकेर जिले में माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी की घटना के बीच 71.11% मतदान हुआ। पहली घटना में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन (सीओबीआरए) इकाई का एक अधिकारी घायल हो गया, जबकि दूसरी घटना में, बलों का मानना है कि माओवादी घायल हो गए हैं या मारे गए हैं। इस बीच, मिजोरम में 77.73% मतदान हुआ। इस बीच, चुनावी राज्य तेलंगाना के हैदराबाद में मंगलवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि 30 नवंबर को राज्य में “पिछड़ा वर्ग विरोधी सरकार” को उखाड़ फेंकने की जरूरत है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस बीआरएस पार्टी की ‘सी’ टीम है। प्रधानमंत्री ने कहा, “कांग्रेस और बीआरएस के डीएनए में तीन चीजें आम हैं – वंशवादी शासन, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण,” उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीआरएस “वंशवादी प्रकृति के साथ कभी भी किसी पिछड़े वर्ग के नेता को तेलंगाना का मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे।” बता दें, पांच राज्यों में होने वाले चुनावों को नतीजों को लोग सत्ता के सेमीफाइनल के तौर पर देख रहे हैं। क्योंकि 2024 में लोकसभा का चुनाव है।
Election: ‘हमने दलित को मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त करने का फैसला किया’, पीएम मोदी बोले- कांग्रेस को दलितों से भी नफरत है
Telangana Elections: हैदराबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, “यह बहुत अजीब है। उन्हें(भाजपा) BRS से मदद मिलती है और वह कह रहे हैं कि हम C टीम हैं… चुनाव एक गंभीर मुद्दा है और दुख की बात ये है कि हमारे प्रधानमंत्री इसे बौद्धिक रूप से गंभीरता से नहीं लेते हैं। आप इस देश और राज्य के लोगों के साथ बच्चों जैसा व्यवहार नहीं कर सकते। उनसे बड़े वयस्कों की तरह बात करनी चाहिए…”
CG Elections: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “महादेव ऐप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की क्या संलिप्तता है उन्हें बताना चाहिए क्योंकि महादेव ऐप बंद नहीं हुआ है… भाजपा की क्या संलिप्तता है? प्रधानमंत्री क्यों इसे संरक्षण दे रहे हैं?”
CG Elections: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के मंदिर दौरे पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंह देव ने कहा, “…अब उसमें भी भाजपा को आपत्ति है…जो सनातन और सनातन धर्म की बात करते हैं अगर उन्हें किसी के मंदिर जाने पर आपत्ति है तो उससे बड़ा ढोंग क्या हो सकता है।”
MP Elections: मध्य प्रदेश में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंन्द्र पटेल ने रायपुर के झाबुआ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “…डबल इंजन सरकार के लाभ से गुजरात विकास के नए आयाम छू रहा है। मध्य प्रदेश भी विकास की आपार संभावनाओं वाला राज्य है। डबल इंजन सरकार का लाभ मध्य प्रदेश के विकास को नई ऊंचाई देगा। ये डबल इंजन सरकार के प्रयासों का ही परिणाम है कि मध्य प्रदेश तेजी से भारत के टॉप 3 अर्थतंत्र वाले राज्यों में शामिल होने की राह पर आगे बढ़ रहा है… 2003 से पहले के मध्य प्रदेश को कौन भूल सकता है जब राज्य में सभी बुनियादी सुविधाओं का अभाव था… “
MP Elections: मध्य प्रदेश के गुना में बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बयान पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “INDI गठबंधन के एक बड़े नेता ने कल विधानसभा के अंदर महिलाओं के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। उन्हें शर्म नहीं है। INDI गठबंधन के किसी भी नेता ने इसके खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहा। जो लोग महिलाओं के बारे में ऐसा सोचते हैं, क्या वे आपके लिए कुछ अच्छा कर सकते हैं?”
MP Election: मध्य प्रदेश के गुना में पीएम मोदी ने कहा कि यहां की भाजपा सरकार केंद्र की योजनाएं तेज गति से जमीन पर उतार रही है। लेकिन आपको ये याद रखना है कि जहां-जहां कांग्रेस सरकार होती है, वहां वो हर योजना पर रोड़े अटकाती है। जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के साथ भेदभाव किया जाता था। लेकिन 2014 में आपने हमें सेवा का मौका दिया। डबल इंजन की सरकार बनने के बाद मध्य प्रदेश के विकास ने असली तेजी पकड़ी है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में विकास का जो मॉडल विकसित किया था, वो था लापता मॉडल। बिजली-लापता, सड़क-लापता, पानी-लापता, रोजगार-लापता, गरीबों का घर लापता। कांग्रेस के लापता मॉडल में विकास भी लापता था। कांग्रेस राज में नौजवानों के भविष्य लापता था। कांग्रेस राज में किसानों का कल्याण लापता था।
MP Election: मध्य प्रदेश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “……रामायण की एक कथा आपको मालूम होगी जहां अहिरावण ने चाल चली और भगवान राम तथा लक्ष्मण का अपहरण कर लिया। छल से दोनों को पाताल लोक लेकर गए और फिर हनुमान जी उन्हें लेने पाताल लोक गए। अहिरावण को हराया फिर भगवान राम और लक्ष्मण को वापस लेकर आए। इसका एक मुख्य संदेश है कि जब अन्याय होता है तो उससे हमें लड़ना है।…2018 में आपने एक सरकार चुनी और जिस तरह से अहिरावण ने भगवान राम और लक्ष्मण के साथ छल किया उसी तरह से आपके साथ हुआ है।कुछ बहरूपियों ने चल-कपट करके आप की सरकार का अपहरण किया। आज अगर आप हनुमान जी की तरह नहीं बनेंगे और अपने लिए नहीं लड़ेंगे तो कौन करेगा? ..”
CG Election: छत्तीसगढ़ चुनाव पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, “मैं रमन सिंह से कहूंगा कि पहले आप अपना देखें… जो रिपोर्ट आ रही हैं, मुझे उनकी सीट खतरे में लग रही है। मेरा मानना है कि इन 20 सीटों में एक-दो सीट को छोड़कर हम सभी सीटें जीत रहे हैं।”
MP Election: मध्य प्रदेश के पृथ्वीपुर, निवाड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “कांग्रेस समस्या का नाम है..आतंकवाद, नक्सलवाद, भ्रष्टाचार कांग्रेस की देन है …कल आपने देखा होगा राहुल गांधी केदारनाथ धाम दर्शन करने के लिए गए थे। पार्टी उनकी मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ रही है और राहुल गांधी तय कर चुके हैं कि कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश में नहीं आने वाली है इसलिए वो पहले ही धाम की यात्रा पर निकल गए हैं।..”
Rajasthan Election: बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने जयपुर में कहा,” कांग्रेस की सात गारंटी हैं- पेपर लीक की गारंटी, महिलाओं पर अत्याचार, दलितों पर अत्याचार, अपराधियों की दबंगई, दंगाइयों की रैली, भ्रष्टाचार की गारंटी और किताबों में मुगलों को महान लिखने की गारंटी है। राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी खराब कभी नहीं रही…उन्होंने जो कहा है वो उन्होंने कभी पूरा नहीं किया है…
MP Elections: मध्य प्रदेश के अजयगढ़, पन्ना में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “6 साल पहले यूपी के लोग अपनी पहचान छिपाते थे कोई नहीं बताता था कि वो उत्तर प्रदेश से है क्योंकि उस समय यूपी का मतलब ऐसा राज्य था जहां कर्फ्यू लगता था, अराजकता, माफिया राज था, गुंडागर्दी थी लेकिन आज हर कोई कहता है कि मैं उत्तर प्रदेश का निवासी हूं क्योंकि अब प्रदेश की पहचान कर्फ्यू, माफिया,गुंडागर्दी से नहीं है बल्कि उत्तर प्रदेश की पहचान प्रभु राम, मां गंगा से है और झांसी लक्ष्मी बाई से है….आज प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर होकर नई पहचान बना रहा है..”
Rajasthan Elections: राजस्थान कांग्रेस नेताओं के भाजपा में शामिल होने पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “हजारों लोग भाजपा के परिवार में सम्मिलित हो रहे हैं। ये इस बात की ओर इंगित करता है कि भाजपा सत्ता में आ रही है और कांग्रेस पार्टी का जहाज डूब रहा है। इस डूबते जहाज को छोड़कर कांग्रेस के कई बड़े नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं… विष्णु लाटा की भाजपा में घर वापसी हुई है। सुनीता भाटी कांग्रेस पार्टी की बहुत वरिष्ठ नेता हैं… भाजपा परिवार में उनका आना क्षमता और ताकत में वृद्धि का सूचक तो है ही उत्साह का कारक भी है।”
Telangana Elections: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी ने कहा, “वह एक प्रदेश के मुख्यमंत्री है और विधानसभा में उन्होंने जिस तरीके का भाषा का उपयोग किया है वो अश्लील है।…आप कही सड़क पर यह बात नहीं बोल रहे थे उन्हें समझना चाहिए था….मैं मांग करता हूं कि वो अपना बयान विधानसभा में वापस ले और उन्होंने बहुत गलत संदेश बिहार की महिलाओं को दिया है।” AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने नामपल्ली विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद माजिद हुसैन के लिए घर-घर जाकर चुनाव प्रचार अभियान किया।
Rajasthan Elections: राज्य में कानून व्यवस्था पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “राजस्थान में हमने FIR पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है। हम किसी बात को छिपा नहीं रहे हैं। अगर कहीं महिलाओं पर अत्याचार होता है तो उसपर हम तुरंत एक्शन ले रहे हैं… कई बार लोग आंकड़े कम दिखाने के लिए इसे छिपाते हैं, FIR दर्ज़ नहीं होती है। उत्तर प्रदेश में हमने कई बार ऐसा देखा है लेकिन राजस्थान में सच्चाई सामने आ रही है और लगातार हम इसपर अंकुश लगाने का प्रयास कर रहे हैं।”
Election Live Updates: पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के दमोह में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया करते हुए कहा, ‘आज पूरी दुनिया में भारत का गुणगान हो रहा है। भारत का चंद्रयान-3 वहां पहुंच गया है, जहां कोई देश नहीं पहुंच सका। भारत में हुए जी20 शिखर सम्मेलन की चर्चा हर तरफ हो रही है। हमारे खिलाड़ी हर दिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।” इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कहा कि कांग्रेस के लिए देश नहीं, अपना विकास जरूरी है।
Election Live Updates: कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, “जातिगत जनगणना का चुनाव लाभ से कोई संबंध नहीं है, चुनाव के कारण हमने ऐसा नहीं सोचा। यह एक सामान्य मुद्दा है जिसे एक राजनीतिक दल द्वारा उठाया जाना चाहिए, कांग्रेस को ऐसा लगता है और इसीलिए हमने उस मुद्दे को उठाया…” वेणुगोपाल ने कहा, “हमारी नजर में कांग्रेस पांचों राज्यों में सरकार बनाने जा रही है। हम इस बारे में बहुत आश्वस्त हैं। यह 2024 के संसद चुनाव का सेमीफाइनल होने जा रहा है। इस चुनाव के नतीजे का असर संसद के चुनाव पर पड़ेगा… हमने लोगों के सामने पूरी तरह से प्रदर्शित किया है कि गारंटी कैसे दी जा सकती है। उसी तरह इन पांच राज्यों में भी हम जनता से जो वादा कर रहे हैं, उसे बिना किसी देरी के लागू किया जाएगा…”
Election Live Updates: कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भोपाल में कहा, “कांग्रेस पार्टी हमेशा से गरीबों के साथ रही है… इस देश में पंडित जवाहर लाल नेहरू ने जम्हूरियत को बचाया लेकिन आपने(भाजपा) क्या किया?… अभी आपको कांग्रेस से बहुत सीखना है। कांग्रेस ने जो कुछ भी किया देश के लिए किया और आपने कांग्रेस को हराने के लिए।”
Election Live Updates: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आज छिंदवाड़ा की अपनी पहचान है… बताने की आवश्यकता नहीं है, आप ही इसके सबसे बड़े गवाह हैं। मैंने तो छिंदवाड़ा पर अपनी जवानी समर्पित कर दी। आपका प्यार मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। हमारी सरकार 15 महीने बनी थी… 11.5 महीने में हमने पूरे प्रदेश को अपनी नीति और नीयत का परिचय दिया… मैंने कौन सा पाप किया कि 11 महीने में 1 हजार गौशालाएं बना दीं। प्रदेश के सामने ये सारी बातें हैं…””
Election Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, “ये बिल्कुल गलत बात है। देश के 4 मुख्यमंत्रियों में से 3 पिछड़ा वर्ग के हैं… “
Election Live Updates: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में अपने काफिले के दुर्घटनाग्रस्त होने पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा, “यह एक बहुत ही दर्दनाक घटना है। ड्राइवर ने जिस ढंग से उन्हें बचाने की कोशिश की, उससे हम खाई की तरफ गए। जब मैंने सड़क पर उन्हें घायल देखा तो लाचारी महसूस की…सूचना मिली है कि एक की दुखद मौत हो गई…”
Election Live Updates: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “लाडली बहना योजना आधी आबादी को पूरा न्याय देने की कोशिश है, लेकिन कांग्रेस के लोग रोज मुझे गाली देते हैं… एक दिन तो सोशल मीडिया पर मेरा श्राद्ध ही कर दिया कि मामा तेरा श्राद्ध हो गया। मैंने कहा कि मर भी गया तो राख के ढेर से जिंदा हो जाऊंगा और अपनी जनता की सेवा करने का प्रयास करूंगा… “
Election Live Updates: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, “हम(कांग्रेस) नीतिगत रूप से आगे बढ़ रहे हैं ताकि हम जनता तक पहुंच सके और बता सकें कि हमारा काम 5 साल तक कैसा रहा… भाजपा के नेता यहां आकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं और हमपर आरोप लगा रहे हैं लेकिन उनकी हिम्मत नहीं होती कि हमारी गारंटियों पर कुछ कहें… वे मुद्दा ही नहीं बना पा रहे हैं… “
Election Live Updates: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमल नाथ ने कहा, “हम बहुत अच्छी तरह से तैयार हैं। मुझे मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर पूरा भरोसा है कि वे मध्य प्रदेश के भविष्य को सुरक्षित रखेंगे। आज मध्य प्रदेश चौपट प्रदेश बन गया है और भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं है। आप इसे (सत्ता विरोधी लहर) कुछ भी नाम दे सकते हैं, लेकिन अंत में हर वर्ग परेशान है। हमारे युवा, किसान, छोटे व्यापारी, सभी परेशान हैं…”
Election Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर तेलंगाना के मंत्री और BRS नेता के.टी. रामा राव ने कहा, “…अगर PM मोदी ओबीसी का भला चाहते हैं तो उन्हें जवाब देना चाहिए कि अभी तक उन्होंने ओबीसी कल्याण मंत्रालय क्यों नहीं शुरू किया? क्यों वह ओबीसी जाति जनगणना के खिलाफ हैं… लोग ऐसे ‘जुमलों’ पर भरोसा नहीं करेंगे… पिछली बार भाजपा ने 119 में से 1 सीट जीती थी, शायद इस बार उन्हें वह भी न मिले…”
Election : सीधी रैली में बोलते हुए, पीएम मोदी ने कहा: “जब भाजपा ने फैसला किया कि एक आदिवासी बेटी को देश का राष्ट्रपति बनना चाहिए, तो कांग्रेस ने इसका विरोध किया। यह भाजपा ही है जो एससी, एसटी और ओबीसी की आकांक्षाओं का सम्मान करती है। आज आपने अपने अखबार में पढ़ा होगा कि देश में पहली बार… मैंने अपना चुनाव कार्यक्रम रद्द कर दिया और दिल्ली में एक बैठक में शामिल हुआ – हमने राजस्थान के एक दलित को मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त करने का फैसला किया। कांग्रेसियों को देखिए, उन्हें बैठक में आना था, समय से पहले ही बुला लिया गया था, हमने उनसे फोन पर बात की थी. लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि एक दलित सीआईसी बनने जा रहा है, उन्होंने बैठक का बहिष्कार कर दिया. उन्हें दलितों से बहुत नफरत है. जब राष्ट्रपति आदिवासी है तो वे इसका विरोध करते हैं, सीआईसी दलित है तो वे इसका विरोध करते हैं और फिर वे झूठ फैलाते हैं और सहानुभूति के लिए नाटक करते हैं।